ETV Bharat / state

अदालत से घोषित अपराधी 26 साल बाद यमुनानगर से गिरफ्तार, कांड सुनकर चौंक जायेंगे आप

author img

By

Published : Apr 22, 2023, 10:03 AM IST

Updated : Apr 22, 2023, 10:27 AM IST

absconding Criminal arrested in Panipat
पानीपत में अपराधी गिरफ्तार

Panipat Crime News: पानीपत पुलिस ने 26 साल से फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये शख्स पर चावल से भरा ट्रक लूटने का आरोप है. वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था.

पानीपत: पुलिस की पीओ (प्रोक्लेम्ड अफेंडर) यानि उद्घोषित अपराधी स्टाफ टीम ने चावल से भरे ट्रक को लूटने वाले मामले में 26 साल से फरार चल रहे आरोपी को यमुनानगर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी इमरान उमर पुत्र महमूद सहारनपुर यूपी का रहने वाला है, जो फिलहाल यमुनानगर में किराये पर रह रहा था. वारदात में संलिप्त इसके 4 साथी आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.

इस मामले में जानकारी देते हुए पानीपत एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि संगीन वारदातों में शामिल फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है. अभियान के तहत जिला पुलिस की पीओ स्टाफ की टीम ने अपने सोर्स को एक्टिव कर उक्त आरोपी को यमुनानगर से काबू करने में कामयाबी हासिल की.

एएसपी ने बताया कि थाना समालखा में 7 जनवरी 1996 को कैथल जिले के गांव फरल निवासी कुशहाल पुत्र निहाल सिंह ने शिकायत देकर बताया था कि वो ट्रक में पानीपत से चावलों की 95 बोरी लोड कर दिल्ली जा रहा था. जब वो जीटी रोड पर गांव मनाना मोड़ के पास पहुंचा तो 4-5 अज्ञात युवकों ने ट्रक रुकवा लिया. आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करके जैब से पैसे निकाले और चावल से भरा ट्रक लूटकर फरार हो गये. कुशहाल की शिकायत पर थाना समालखा में मुकदमा दर्ज किया गया था.

एएसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि थाना समालखा पुलिस ने वारदात के कुछ दिन बाद ही आरोपी तीर्थपाल निवासी उजना, नेत्रपाल निवासी परसराम महितारपुर सहारनपुर यूपी, फूलसिंह निवासी डाडोला व नरेश निवासी सिवाह पानीपत को गिरफ्तार कर पूछताछ की थी. पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी आरोपी इमरान उमर पुत्र महमूद और एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर चावल का ट्रक लूटने की वारदाता को अंजाम देने की बात कबूली थी.

आरोपियों ने ट्रक से चावल की 46 बोरी बेचकर बाकी बची 49 बोरी सहित ट्रक को नरेला दिल्ली में खड़ा कर दिया था. आरोपियों की निशानदेही पर लूटा गया ट्रक बरामद कर चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के बाद आरोपी इमरान उमर की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गया थे. पुलिस टीम द्वारा जूलाई 1996 में माननीय न्यायालय से आरोपी को पीओ घोषित करवाया गया. पीओ स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीते बुधवार को आरोपी इमरान उमर को यमुनानगर से गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- 18 साल से फरार हत्या के दो सजायाफ्ता कैदी गिरफ्तार, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने किया अरेस्ट

Last Updated :Apr 22, 2023, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.