ETV Bharat / state

Panipat Crime News: पानीपत में धारदार हथियार से युवक की बेरहमी से हत्या, 3 हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 9, 2023, 6:58 AM IST

Panipat Crime News पानीपत के अजुर्न नगर में तेज धार हथियार से हमला कर युवक की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार तीन हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले में जांच में जुटी है. (Murder Case in Panipat Arjun Nagar)

Young man brutally murdered in Panipat Crime News
पानीपत में युवक की बेरहमी से हत्या

पानीपत: हरियाणा के पानीपत के अर्जुन नगर में एक युवक की बेरहमी से हत्या के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. हमलावरों ने तेज धार हथियार से हमला कर युवक को मौत के घाट उतार दिया. तीनों युवक वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. मृतक की पहचान विश्वास गिरी के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और फिलहाल पानीपत में रह रहा था. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और सबको कब्जे में लेकर एफएसएल टीम को सूचित किया गया है. वहीं, पुलिस की एक हमलावरों की तलाश में जुट गई.

पानीपत में युवक की बेरहमी से हत्या: जानकारी के अनुसार, विश्वास गिरी अर्जुन नगर में किराए के कमरे में रहता था और मजदूरी करता था. शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे वह गली में बैठा हुआ था तभी तीन हमलावर मौके पर पहुंचे और तेज धार हथियारों से युवक की गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमलावरों ने चेहरे समेत गर्दन पर कई बार वार किए. आस पास के गुजरने वाले राहगीरों ने जब यह मंजर देखा तो वह सन्न रह गए. हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: Panipat News Election Rivalry Youth Attacked:नकाबपोशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, सोशल मीडिया पोस्ट पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, हमले का वीडियो सीसीटीवी में कैद

युवक पर हमले की सूचना मिली थी. हमले की सूचना पर मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो युवक मृत पाया गया. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि कॉलोनी के ही रहने वाले अनूप ने अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस की टीम हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है. अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि हमलावरों ने हत्या किस वजह से इस वारदात अंजाम दिया. - नरेंद्र, थाना प्रभारी, पुराना औद्योगिक थाना

ये भी पढ़ें: Panipat Crime News: पति बीमार होने के बावजूद भी नहीं छोड़ रहा था शराब, पत्नी ने आहत होकर उठाया खौफनाक कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.