ETV Bharat / state

मुंबई से पानीपत लौटे दो शख्स मिले कोरोना पॉजिटिव, जिले में 4 हुए एक्टिव केस

author img

By

Published : May 17, 2020, 8:33 PM IST

पानीपत जिले में रविवार को नए कोरोना पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है. ये दोनों मुंबई से पानीपत लौटे थे. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों नए मरीजों को आइसोलेट कर दिया है.

hr_pan_02_two_corona_positive_byte_hr10006.mp4
hr_pan_02_two_corona_positive_byte_hr10006.mp4

पानीपत: 9 दिन बाद पानीपत जिले में 2 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. मुंबई से पानीपत आए दो युवक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सीएमओ डॉक्टर सन्त लाल वर्मा ने बताया कि रविवार को पानीपत जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव केसों की पुष्टि हुई है.

सीएमओ ने बताया कि 15 मई को दोनों युवक मुंबई से पानीपत पहुंचे थे. स्वास्थ्य विभाग को जैसे ही इनकी सूचना मिली तो इनका कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गया.

मिली जानकारी के अनुसार इनमें एक 28 वर्षीय व दूसरा 22 वर्षीय युवक हॉली कॉलोनी व छोटूराम कॉलोनी निवासी है. गौरतलब है कि पानीपत जिले में कोरोना वायरस से पीड़ित 30 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 3 की मौत हो चुकी है.

दो नए केस सामने के बाद जिले में कोरोना वायरस के 4 एक्टिव केस हो चुके हैं. प्रशासन की कोशिश है कि पानीपत जिले में किसी भी तरह कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जाए. इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.