ETV Bharat / state

World Athletics Championship: नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास, गांव में जश्न का माहौल, CM मनोहर लाल ने दी बधाई

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 28, 2023, 6:56 AM IST

Updated : Aug 28, 2023, 7:46 AM IST

भारतीय स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक जीत पर देर रात से ही उनके गांव में जश्न का माहौल है. (World Athletics Championship)

Neeraj Chopra won gold medal in the World Athletes Championship
नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलीट्स चैंपियन में गोल्ड मेडल जीता

पानीपत: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने प्रथम बार गोल्ड मेडल जीता है. हंगरी की राजधानी में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के भालाफेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए ऐतिहासिक पहला स्वर्ण पदक जीता. नीरज की इस ऐतिहासिक जीत पर पानीपत और हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश को उन पर गर्व है. नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक जीत के बाद नीरज चोपड़ा के गांव खंडरा में आधी रात से ही खुशी का माहौल है. नीरज की जीत के बाद गांव में भारत माता की जय नारे लगने लगे. गांव में लोग खुशी से देर रात से ही जश्न मना रहे हैं.

वहीं, नीरज चोपड़ा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला समेत कई लोगों ने बधाई दी है. सीएम मनोहर लाल ने ट्विटर पर लिखा है, 'भारत के चमकते सितारे @नीरज_चोपड़ा1 को मेरी हार्दिक बधाई, जिन्होंने #WorldAthleticsChampionships में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बनकर एक बार फिर इतिहास रचा है. नीरज ने 88.17 मीटर के शानदार भाला फेंक के साथ रिकॉर्ड तोड़ दिया!'

इसके अलावा हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा है, 'म्हारे हरियाणा के छोरे नीरज चोपड़ा ने हिंदुस्तान के लिए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास का पहला गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास बदल दिया है । भाई @neeraj_chopra1 की मेहनत को सलाम, बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।'

  • म्हारे हरियाणा के छोरे नीरज चोपड़ा ने हिंदुस्तान के लिए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास का पहला गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास बदल दिया है ।

    भाई @neeraj_chopra1 की मेहनत को सलाम,बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।#WorldAthleticsChampionships pic.twitter.com/18Gi7MV34W

    — Dushyant Chautala (@Dchautala) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: हरियाणा के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, पहली बार हासिल की ये खास उपलब्धि

भारत ने आखिरकार वर्ल्ड एथलीट्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर लिया. नीरज चोपड़ा के पहले राउंड को अमान्य करार दिया गया. दूसरे राउंड में 88 पॉइंट 17 मीटर भाला फेंक कर शुरू से ही प्रथम स्थान बनाए रखा था. नीरज चोपड़ा ने फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम को कांटे की टक्कर देते हुए आखिरकार गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाल दिया. अभिनव बिंद्रा के बाद नीरज चोपड़ा दूसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में व्यक्तिगत प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.

Celebration in Neeraj Chopra village
नीरज चोपड़ा के गांव में जश्न का माहौल.

ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और डायमंड लीग में चैंपियन बनने वाला यह खिलाड़ी अब तक सिर्फ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप ही स्वर्ण नहीं जीत पाया था. अब नीरज चोपड़ा का वह भी सपना पूरा हो गया है. बता दें कि नीरज चोपड़ा ने पिछले विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया था. इस भारतीय स्टार एथलीट ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. वह 2018 में एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे. उन्होंने पिछले साल डायमंड लीग भी जीता था.

ये भी पढ़ें: Neeraj Chopra Rankings : नीरज चोपड़ा ने एंडरसन को छोड़ा पीछे, भालाफेंक में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बने

बता दें कि, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत 1983 में हुई थी. भारतीय एथलीट्स ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अब तक केवल दो पदक जीते थे. अंजू बॉबी ने जॉर्ज ने पेरिस वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2003 में महिला लॉन्ग जंप में कांस्य पदक हासिल किया था. नीरज चोपड़ा ने यूजीन में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में 88.39 मीटर थ्रो के साथ रजत पदक जीता था. अब नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है और भारत के इस इतिहास में एक और नया अध्याय जोड़ दिया है.

Last Updated : Aug 28, 2023, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.