ETV Bharat / state

फिर बिगड़ी नीरज चोपड़ा की तबीयत, बीच में ही छोड़ना पड़ा कार्यक्रम

author img

By

Published : Aug 17, 2021, 4:11 PM IST

गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (javelin thrower neeraj chopra) की मंगलवार को एक बार फिर तबीयत खराब हो गई. जिस वजह से नीरज गांव खंडरा में चल रहे कार्यक्रम को बीच में छोड़कर निकल गए.

neeraj chopra suffering high fever
neeraj chopra high fever

पानीपत: टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympic) में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) मंगलवार सुबह अपने गांव खंडरा पहुंचे थे जहां उनके स्वागत में बड़े समारोह का आयोजन किया गया था. वहीं कार्यक्रम के दौरान नीरज चोपड़ा की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें बीच में ही कार्यक्रम छोड़कर जाना पड़ा. उनके परिजनों ने बताया कि तेज गर्मी के चलते नीरज की तबीयत खराब हो गई है. नीरज तबीयत खराब होने के कारण कार्यक्रम को छोड़कर चले गए.

बता दें कि, इससे पहले बीते शुक्रवार को भी नीरज की तबीयत बिगड़ गई थी. नीरज चोपड़ा को तब तेज बुखार और गले में खराश की समस्या थी. उनका कोविड टेस्ट भी किया गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. बुखार के कारण वह हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में भी शामिल नहीं हो सके थे. हालांकि 15 अगस्त पर लाल किले पर हुए कार्यक्रम में नीरज शामिल हुए थे, और उसके बाद सोमवार को पीएम आवास पर हुए कार्यक्रम में भी नीरज पहुंचे थे. जहां पीएम मोदी ने उन्हें उनका मनपसंद चूरमा भी खिलाया था. अब मंगलवार को नीरज अपने गांव खंडरा आए थे जहां पहुंचते ही उनका स्वागत करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और ढोल नगाड़े बजाकर जोरदार स्वागत किया गया.

फिर बिगड़ी नीरज चोपड़ा की तबीयत, बीच में छोड़ना पड़ा कार्यक्रम

ये भी पढ़ें- ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा पहुंचे अपने घर, गांव वालों ने किया भव्य स्वागत

गौरतलब है कि 23 वर्षीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. वह ओलंपिक में ट्रेक और फील्ड में स्वर्ण जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी बने. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता था. देश वापस लौटने पर नीरज चोपड़ा का जोरदार स्वागत हुआ था. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा भी उनको सम्मानित किया गया था.

टोक्यो में गोल्ड जीतने से पहले भी नीरज के नाम कई रिकॉर्ड हैं. वो एशियन गेम्स में भी भारत को गोल्ड दिला चुके हैं. नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत में गांव खंडरा के एक छोटे से किसान परिवार में पैदा हुए थे और बचपन में उनका वजन काफी था. वजन कम करने ही वो स्टेडियम गए थे जहां से उन्हें खेलने का चस्का लगा और अब उन्होंने ओलंपिक में देश के लिए सोना जीत लिया.

ये भी पढ़ें- खुल गया राज, तो इसलिए हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में नहीं पहुंचे नीरज चोपड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.