ETV Bharat / state

पानीपत में चाचा-चाची पर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार, जमीन विवाद को लेकर देसी पिस्तौल से मारी थी गोली

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 6:41 PM IST

murderous Accused arrested in Panipat
पानीपत में चाचा-चाची पर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार

पानीपत में जमीन विवाद को लेकर चाचा-चाची पर जानलेवा हमला करने के आरोपी (murderous Accused arrested in Panipat) भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने देसी पिस्तौल से अपने चाचा-चाची को गोली मारी थी. आरोपी पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था.

पानीपत: सीआईए टू पुलिस टीम पानीपत ने 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर जमीन विवाद को लेकर अपने चाचा व चाची पर अवैध देसी पिस्तौल से जानलेवा हमला करने का आरोप है. इस मामले में मास्टर माइंड आरोपी वारदात के बाद से फरार चल रहा था. वहीं, पुलिस वारदात में शामिल इसके दोनों दोस्तों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध देसी पिस्तौल भी बरामद की है.

जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष नवंबर महीने में थाना मतलौड़ा क्षेत्र के अंतर्गत गांव उटला में जमीनी विवाद को लेकर बाजार से गांव लौट रहे चाचा-चाची पर आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिस्तौल से गोली मारकर जानलेवा हमला कर दिया था. उसी मामले में फरार चल रहे आरोपी कुलदीप उर्फ गांधी पुत्र धर्मसिंह निवासी उंटला को सोमवार देर शाम अवैध देसी पिस्तौल सहित सीआईए टू पुलिस टीम पानीपत ने गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें : फरीदाबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या

आरोपी पर पुलिस थाना मतलौड़ा पानीपत में आधा दर्जन के करीब आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. सीआईए टू पानीपत के प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि आरोपी कुलदीप उर्फ गांधी के साथ उक्त वारदात में संलिप्त उसके दो साथी आरोपी वजीर उर्फ काला व अमन निवासी गांव उटला को वारदात के महज 15 दिन बाद ही गिरफ्तार कर लिया था.

पूछताछ में दोनों आरोपियों से खुलासा हुआ था कि उनके साथी आरोपी कुलदीप उर्फ गांधी का चाचा अजीत पुत्र बीजा के साथ काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस पर आरोपी कुलदीप उर्फ गांधी ने चाचा को सबक सिखाने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर उन पर हमला करने की योजना बनाई थी. पिछले वर्ष 29 नवंबर को तीनों ने मिलकर गांव के अड्डे पर कुलदीप के चाचा व चाची के पर देसी पिस्तौल से फायर कर जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया था.

पढ़ें : रोहतक लघु सचिवालय में सीटीएम ऑफिस के सेवादार के खिलाफ मामला दर्ज, झूठा शपथ पत्र देने का आरोप

पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया एक अवैध देसी पिस्तौल व बाइक बरामद की है. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के बाद वारदात के मास्टर माइंड फरार आरोपी कुलदीप उर्फ गांधी निवासी उटला की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे. आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.