ETV Bharat / state

राधिका के साथ ट्रेन में फंस गए लड्डू गोपाल

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 7:31 PM IST

पानीपत में किसानों के रेल रोको आंदोलन के कारण एक महिला अपने कृष्ण भगवान के साथ ट्रेन में ही फंस गई. 4 घंटे तक महिला ट्रेन में फंसी रही. महिला ने कहा कि वो अपने लड्डू गोपाल को भोग कैसे लगाएगी.

राधिका के साथ ट्रेन में फंस गए लड्डू गोपाल.
राधिका के साथ ट्रेन में फंस गए लड्डू गोपाल.

पानीपत: कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने पानीपत में दिल्ली-अमृतसर रेल ट्रैक को जाम कर दिया. इस ट्रेन में सवार एक युवती अपने साथ अपने भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति लेकर बैठी रही. राधिका नाम की महिला को ये चिंता सता रही थी कि वो अपने मोहन को शाम का भोग कैसे लगाएगी.

पानीपत से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर चलने वाली बांद्रा टर्मिननल से अमृतसर जाने वाली ट्रेन नंबर 12925 पश्चिम एक्सप्रेस पानीपत स्टेशन पर अपने निर्धारित समय पर पहुंची और आगे की ओर रवाना हुई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 80 जगह किसानों ने रोकी रेल, ट्रैक पर खाई जलेबी और चलाया लंगर

कोई 2 किलोमीटर चलने के बाद टीडीआई सिटी के पास इस ट्रेन को ब्रेक लग गई, क्योंकि यहां पुल के नीचे किसान संगठनों के लोग रेल ट्रैक जाम करके बैठे थे. जालंधर की राधिका ने बताया कि वो दिल्ली अपने एक रिश्तेदार की शादी में गई हुई थी.

उसे आज के जाम के बारे में पता नहीं था और ऐसे में वो दिल्ली से जालंधर के लिए इस ट्रेन में सवार हो गई. राधिका ही नहीं, उनके कान्हा जी भी रेल रोको आंदोलन के कारण फंस गए. राधिका ने बताया कि उन्होंने कान्हा जी का व्रत लिया हुआ है. वो हमेशा अपने साथ रखती हैं, उन्हें भोग लगाती हैं. जाम में भी राधिका और उनके लड्डू गोपाल के साथ फंस गई.

ये भी पढे़ं- सरकार गलतफहमी में ना रहे, जरूरत पड़ी तो खड़ी फसल में आग लगा देंगे- राकेश टिकैत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.