ETV Bharat / state

ऑटो चालक ने महिला से की छेड़छाड़, साथियों को बुलाकर किया जानलेवा हमला

author img

By

Published : Oct 30, 2022, 5:03 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 6:57 PM IST

रविवार को राजनगर पानीपत में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. खबर है कि यहां ई-रिक्शा ड्राइवर ने महिला से छेड़छाड़ (auto driver molested woman in panipat) की.

auto driver molested woman in panipat
auto driver molested woman in panipat

पानीपत: रविवार को राजनगर पानीपत (rajnagar panipat) में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. खबर है कि यहां ई-रिक्शा ड्राइवर ने महिला से छेड़छाड़ (auto driver molested woman in panipat) की. महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने महिला के साथ गाली गलौच शुरू कर दी. विवाद बढ़ता देख पीड़ित महिला ने इसकी सूचना महिला के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही महिला के परिजन मौके पर पहुंचे.

जिसके बाद ई रिक्शा चालक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया. जिसके बाद सभी ने मिलकर महिला और उसके परिजनों पर बैट, लोहे के पाइप, चाकू और कैंची से जानलेवा हमला किया. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उन्हें प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. पीड़ित महिला ने बताया कि वो राजनगर की रहने वाली है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में युवक पर दिनदहाड़े फायरिंग, ग्रामीणों ने एक बदमाश को मौके पर पकड़ा

रविवार को वो किसी काम से ई-रिक्शा में सवार होकर कहीं जा रही थी. उस वक्त ई-रिक्शा चालक रास्ते में हर आती-जाती लड़की एवं महिलाओं को छेड़ रहा था. वो उन पर अश्लील फब्तियां कस रहा था. जिसका विरोध करते हुए महिला ने ई रिक्शा चालक को कहा कि वो ऐसा ना करें. इसी बात पर ई-रिक्शा चालक तैश में आ गया. उसने महिला पर ही फब्तियां कसनी शुरू कर दी. महिला ने इसकी सूचना परिजनों को दी जब. जब उसके परिजन मौके पर पहुंचे तो ई-रिक्शा चालक ने अपने साथियों को बुलाकर महिला और उसके परिजनों पर जानलेवा हमला किया. फिलहाल पुलिस ने इस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 30, 2022, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.