ETV Bharat / state

7 साल की मासूम से रेप और मर्डर मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी ने तंत्र विद्या के लिए दी थी बच्ची की बलि

author img

By

Published : Oct 27, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 6:17 PM IST

पानीपत में दिवाली की रात 7 साल की मासूम से रेप और मर्डर मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पानीपत पुलिस के मुताबिक आरोपी ने तंत्र विद्या में निपुर्ण होने के लिए मां काली के सामने बच्ची की बलि (accused sacrificed five year old girl in panipat) दी थी.

accused sacrificed five year old girl
accused sacrificed five year old girl

पानीपत: पुराना थाना क्षेत्र पानीपत में दिवाली की रात 7 साल की बच्ची का शव मिला था. घर के पीछे झाड़ियों में बच्ची लहूलुहान हालत में मिली थी. परिजनों ने आशंका जताई थी कि बच्ची की रेप के बाद हत्या (girl rape and murder case in panipat) की गई है. पुलिस ने इस मामले में कोलकाता के हावड़ा रेलवे स्टेशन से आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी योगेश उर्फ शिव कुमार मूल रूप से यमुनानगर का रहने वाला है. खबर है कि आरोपी ने तांत्रिक विद्या में निपुर्ण होने के लिए बच्ची की बलि दी थी.

पुलिस ने इस बात का भी खुलासा किया है कि आरोपी ने पहले बच्ची से रेप किया और फिर उसकी बलि (accused sacrificed five year old girl in panipat) दे दी. फिलहाल पानीपत पुलिस ने आरोपी योगेश को हावड़ा से गिरफ्तार किया है. इस दौरान हावड़ा रेवले पुलिस का भी सहयोग लिया गया. अब बाई एयर आरोपी को पानीपत लाया गया है. एएसपी विजय सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की 6 टीमें बनाई गई थी. जो हर पहलु पर इस मामले की जांच कर रही है. जांच के दौरान सामने आया कि पीड़ित परिजनों के घर के पास 5 नंबर कमरे का बाहर से ताला लगा है.

7 साल की मासूम से रेप और मर्डर मामले में बड़ा खुलासा, आरोपी ने तंत्र विद्या के लिए दी थी बच्ची की बलि

जिससे पुलिस का शक कमरे में रहने वाले योगेश पर गया. योगेश के फोन की लोकेशन भी हर बार बदली हुई मिली. जब योगेश के कमरे का ताला तोड़कर देखा गया तो कमरे से तंत्र विद्या का सामान, महिलाओं के अंगवस्त्र और खून से सने हुए कपड़े बरामद हुए. इसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदला और आरोपी की लोकेशन कोलकाता की मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी को हावड़ा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड रहा है. पहले भी ये यमुनानगर में बच्चे के साथ कुकर्म मामले में 5 साल जेल की सजा काट चुका है.

गौरतलब है कि दिवाली रात पानीपत के कुलदीप नगर (kuldeep nagar panipat) में घर के बाहर खेल रही प्रवासी मजदूर की 7 वर्षीय बच्ची अचानक गायब हो गई थी. बच्ची के मामा ने बताया कि उसकी भांजी 2 दिन पहले ही अपनी दादी के साथ उतर प्रदेश के लखीमपुर से पानीपत के कुलदीप नगर में अपने माता पिता के पास आई थी. दीवाली की रात वो उसके साथ घर के बाहर पटाखे चला रही थी, करीब रात 8 बजे वो अपनी भांजी को घर के बाहर खेलते हुए छोड़कर घूमने के लिए चला गया, 9 बजे के करीब जब वो घर वापस आया तो उसे उसकी भांजी नहीं मिली.

ये भी पढ़ें- दिवाली की रात लापता हुई 7 साल की मासूम का शव मिला, रेप के बाद हत्या की आशंका

बच्ची के मामा ने बताया कि माता-पिता से पूछने के बाद भी उसका कोई अता-पता नहीं लगा. वो देर रात तक बच्ची को इधर उधर ढूंढते रहे. आधार कार्ड ना होने के चलते उन्होंने पुलिस में शिकायत भी नहीं दी. सुबह बच्ची की लाश उन्हीं के घर पीछे झाड़ियों में मिली. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो बच्ची नग्न अवस्था में झाड़ियों में खून से लथपथ (seven year old girl murder in panipat) हालत में पड़ी हुई थी और उसके गले पर निशान था. पुलिस ने आरोपी की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की थी.

Last Updated : Oct 27, 2022, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.