ETV Bharat / state

पानीपत में अभिषेक बजरंग का बनेगा शहीदी द्वार, BJP विधायक ने नगर निगम को भेजा प्रस्ताव, नूंह हिंसा में हुई थी मौत

author img

By

Published : Aug 6, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 6:27 PM IST

31 जुलाई को नूंह में हिंसा हुई. जिसमें पानीपत के रहने वाले अभिषेक की मौत हो गई थी. खबर है कि अब पानीपत में अभिषेक बजरंग का शहीदी द्वार बनेगा. BJP विधायक प्रमोद विज ने नगर निगम को इसका भेजा प्रस्ताव

Abhishek Bajrang Martyr Gate in Panipat
पानीपत अभिषेक बजरंग शहीदी द्वार

पानीपत: हरियाणा के जिला नूंह में 31 जुलाई, सोमवार को हुई हिंसा में पानीपत के रहने वाले अभिषेक की मौत हो गई थी. खबर है कि अब अभिषेक के नाम पर शहीदी द्वार बनाया जाएगा. जिला विधायक प्रमोद विज ने पानीपत नगर निगम की सोमवार को होने जा रही हाउस बैठक में शहरी विधानसभा से संबंधित 10 प्रमुख प्रस्ताव भेजे हैं. जिसमें अभिषेक को शहीद का दर्जा देने के साथ-साथ शहीदी द्वार बनाने का प्रस्ताव प्रमुख है.

ये भी पढ़ें: Nuh violence: पानीपत में तनाव का माहौल, नूंह हिंसा में मारे गए अभिषेक के परिजनों ने की 1 करोड़ और सरकारी नौकरी की मांग

अभिषेक के परिवार पांच मांगें रखी थी. जिसमें सबसे पहली मांग अभिषेक को शहीद का दर्जा दिये जाने की थी. दूसरी मांग अभिषेक के नाम पर पार्क, मार्ग आदि का नाम रखे जाने की थी. जबकि तीसरी मांग थी कि परिवार में किसी एक सदस्य को सरकार नौकरी दी जाए. वहीं, चौथी मांग थी की परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए. पांचवीं मांग थी कि अभिषेक के दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

विधायक ने कई बातों का जवाब भी मांगा है तो कई प्रस्ताव भी भेजे हैं. विधायक द्वारा भेजे गए प्रस्तावों में पहला प्रस्ताव है कि वार्ड 17 में FCI की एक बहुत बड़ी जमीन हैं, जमीन पर स्कूल बनाया जाए. वार्ड 11 में EWS स्कीम न. 63 के स्थान पर राजकीय विद्यालय के निर्माण का प्रस्ताव निगम सदन में पारित हो चुका है, इस विषय में क्या आगामी कार्रवाई की गई है ?. वार्ड 11 में CM की घोषणा के अनुसार स्कूल का निर्माण किया जा रहा था, इस पर स्टे लगने के बाद उसकी मौजूदा स्थिति क्या है?

नगर निगम द्वारा विकास कार्यों के लिए समय - समय पर निविदाएं आमंत्रित की जाती हैं, यह कार्य सरकार द्वारा निर्धारित HEW Portal के माध्यम से किया जाता है. हमेशा देखा गया है कि ठेकेदारों द्वारा दिए गए टेंडर बार-बार निरस्त किए जाते हैं. इस प्रक्रिया में विकास कार्यों के क्रियान्वयन में बहुत ज्यादा देर हो जाती है. सदन को इसके कारण व निदान बताए जाएं. स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कुछ कर्मचारी प्रेरक के रूप में अनुबंध के आधार पर रखे गए थे। इन कर्मचारियों की संख्या, नाम, पता एवं मोबाइल नंबर बताया जाए. सदन को यह भी अवगत कराया जाए कि ये क्या कार्य कर रहे हैं ?

ये भी पढ़ें: हरियाणा में फिर उपद्रव: नकाबपोश बदमाशों ने झुग्गियों और दुकानों पर लाठी-डंडों से की तोड़फोड़, हिरासत में कई युवक, सुरक्षा कड़ी

इसके अलावा नगर निगम पानीपत द्वारा बिजली शाखा में 40 कर्मचारी स्ट्रीट लाइट्स के रख-खाव के लिए अनुबंध के आधार पर रखे गए थे. इनके नाम, पता व मोबाइल नंबर बताया जाए. नगर निगम द्वारा इस वर्ष स्ट्रीट लाइट्स-टावर लाइट के रख- खाव के लिए 91.55 लाख रुपए का कार्य ठेकेदार को प्रदान किया गया है. ऐसा होने के उपरांत ये 40 कर्मचारी क्या कार्य कर रहे है?

नगर निगम द्वारा वार्ड 1 से 26 तक स्ट्रीट लाइट्स, टावर लाइट्स की रिपेयर व इनको ऑन-ऑफ करने के लिए 91.55 लाख रुपए का कार्य ठेकेदार को दिया गया. नगर निगम की एक रिपोर्ट में इस कार्य को पूर्ण दिखाया गया है, विधायक ने अधिकारियों से पूछा है कि इसके अंतर्गत कौन से कार्य हुए है? किले के नीचे वाटर बॉक्स में माशाखोर व्यापारियों (सब्जी के छोटे खुदरा व्यापारी) के लिए मार्केट का निर्माण अंतिम चरण पर है. मार्केट के निर्माण के बाद आवंटन की प्रक्रिया क्या होगी, इसके लिए अधिकारियों से जवाब मांगा है.

ये भी पढ़ें: violence In Panipat: पानीपत में चिकन कॉर्नर पर पथराव, उपद्रवियों ने दुकान में की तोड़फोड़, नूंह हिंसा में गई थी अभिषेक की जान

हाली पार्क एवं हाली झील को पूरा करने की अवधि समाप्त होने के बाद भी पार्क और झील अब कब तक चालू क्यूं नहीं हुए? नगर निगम में एक सुपर शेखर मशीन है. इसकी कार्य अवधि समाप्त होने वाली है. जब तक नई मशीन खरीद नहीं ली जाती तब तक दो सुपर शेखर मशीन किराए पर लेने के आदेश दिए हैं. इसके अतिरिक्त पावर रोडिग मशीन खरीदने के आदेश दिए हैं. निदेशालय को स्वीकृति हेतु लिखे गए पत्रों का भी वितरण मांगा है. (प्रेस नोट)

Last Updated :Aug 6, 2023, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.