ETV Bharat / state

हरियाणा: पानीपत में रोडवेज बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, 7 घायल

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 10:55 AM IST

Updated : Jan 27, 2022, 2:14 PM IST

हरियाणा के पानीपत जिले में गुरुवार सुबह कोहरे की वजह से एक बड़ा हादसा हो (Road Accident In Panipat) गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Road Accident In Panipat
रोडवेज बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर से 6 यात्री घायल हो गए

पानीपत: लगातार बढ़ रहे कोहरे के कारण हादसों में भी इजाफा होने लगा है. ताजा मामला पानीपत के समालखा का है. जहां कोहरे के कारण ओवरटेक करते हुए हरियाणा रोडवेज के सोनीपत डिपो की बस की एक ट्रक से टक्कर हो (Road Accident In Panipat) गई. इस हादसे में परिचालक की मौके पर मौत हो गई जबकि बस में सवार 7 लोग घायल हो गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज के सोनीपत डिपो की बस अलसुबह सवारियां भरकर वाया रोहतक होते हुए चंडीगढ़ जा रही थी. कोहरा अधिक होने के कारण जब ड्राइवर समालखा के शाहपुर गांव के पास पहुंचा तो ट्रक को ओवरटेक करने लगा. बस की स्पीड और कोहरे के भी अधिक होने की वजह से ड्राइवर का संतुलन खो गया. बस अचानक ट्रक से टकरा गई. अचानक हुई इस टक्कर में सवारियों के बीच कोहराम मच गया.

हरियाणा: पानीपत में रोडवेज बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, एक व्यक्ति की मौत, 7 घायल

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टिकट काट रहे परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई और 7 सवारियां घायल हो गई. सभी घायलों को पानीपत के सामान्य अस्पताल में लाया गया. यहां पांच लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया. जबकि दो घायलों का सामान्य अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. मृतक परिचालक के शव को पानीपत के सामान्य अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है. फिलहाल पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू करा दिया है.

ये भी पढ़ें:भिवानी में ट्रक और रोडवेज बस में टक्कर, बस को काटकर बचाई गई 15 घायलों की जान
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 27, 2022, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.