ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में खलल डाल सकता है कोरोना वायरस

author img

By

Published : May 16, 2020, 5:10 PM IST

कोरोना वायरस के चलते इस बार हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र का होना भी मुश्किल लग रहा है. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से सत्र होना मुश्किल है, अगर मानसून सत्र को किया जाना बहुत ही जरूरी होगा, तो ही किया जाएगा.

monsoon session of haryana assembly
monsoon session of haryana assembly

पंचकूला: कोरोना वायरस की गाज मॉनसून सत्र पर भी गिर सकती है. कोरोना वायरस मानसून सत्र पर अड़ंगा डाल सकता है. इस बार मानसून सत्र होगा या नहीं इस बारे जब हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के चलते आज के हालातों को देखते हुए लगता है कि सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है. सोशल डिस्टेंसिंग को यदि बनाए रखना होगा तो आने वाले मानसून सत्र का होना थोड़ा मुश्किल होगा.

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में खलल डाल सकता है कोरोना वायरस

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि यदि मानसून सत्र को शुरू किया जाना बहुत ही जरूरी होगा तो मॉनसून सत्र को किसी अल्टरनेट जगह पर किया जा सकता है. फिलहाल कोरोना वायरस के चलते मानसून सत्र को विधानसभा में करना थोड़ा मुश्किल होगा. सोशल डिस्टेंसिंग सबसे बड़ा फैक्टर है और जो विधानसभा का सीटिंग प्लान है, उसके मुताबिक एक बेंच पर 2 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. कोरोना महामारी के चलते एक बेंच पर 2 लोग इकट्ठे बैठ नहीं सकेंगे.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

उन्होंने कहा कि 90 लोगों से ज्यादा की सीटिंग कैपिसिटी सीटींग प्लान के मुताबिक विधानसभा में नहीं है. इसलिए मानसून सत्र होना मुश्किल दिख रहा है. उन्होंने कहा कि यदि मानसून सत्र को किया जाना बहुत ही जरूरी होगा तो ही किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.