ETV Bharat / state

मुूख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला को दी करोड़ों रुपये की सौगात, 11 परियोजनाओं का शिलान्यास

author img

By

Published : Jun 28, 2022, 7:12 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में 11 परियोजनाओं (development projects in panchkula) का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण का गठन भी किया.

manohar lal chief minister haryana
manohar lal chief minister haryana

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला में 11 परियोजनाओं (development projects in panchkula) का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने पंचकूला महानगरीय विकास प्राधिकरण का गठन भी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मंगलवार को पंचकूला में 11 परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. ये योजनाएं पंचकूला के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. इस परियोजनाओं पर 5540.23 लाख रुपये की लागत आएगी.

जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया है, उनमें पंचकूला-मोरनी-नीमवाला सड़कमार्ग का सुदृढ़ीकरण, थापली-भुजकोटी वायां भोज धारला, भोज पीपला सड़कमार्ग मोरनी से बड़ीसेर वायां खरटीया, मंडलाय से भावड़ी वायां खरटीया सड़कमार्ग का अपग्रेडेशन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंजौर का पोलिक्लिनिक में अपग्रेडेशन, तांगड़ा, कांगन से तांगड़ा हरिसिंह नहर का सुदृढ़ीकरण शामिल है.

इसके अलावा राजकीय माॅडल सीरियर संस्कृति स्कूल बतौड़ में लड़कों व लड़कियों के लिये शौचालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर में 15 नये कमरों का निर्माण शामिल है. इसके अलावा नगर निगम पंचकूला के वार्ड नंबर 4 के तहत सेक्टर-8, 9, 10, वार्ड नंबर 5 के तहत सेक्टर-15 की बिटुमिनस सड़के तथा समनवाला से बिचपड़ी तक के लिंक रोड़ का शिलान्यास शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.