ETV Bharat / state

पंचकूला: बरवाला व रायपुर रानी की अनाज मंडी में किसानों ने जड़ा ताला

author img

By

Published : Sep 30, 2020, 7:16 PM IST

farmers locked barwala and raipur rani anaj mandi in panchkula
बरवाला व रायपुर रानी की अनाज मंडी में किसानों ने जड़ा ताला

बुधवार को पंचकूला के बरवाला व रायपुर रानी की अनाज मंडी में किसानों ने ताला जड़ दिया. किसानों का कहना है कि वो कई दिनों से धान की फसल मंडी में लेकर बैठे हैं, लेकिन अभी तक मंडी में धान की खरीद शुरू नहीं की गई है. जिसके चलते उन्होंने मंडी में ही ताला जड़ दिया.

पंचकूला: बुधवार को पंचकूला में धान की खरीद नहीं होने पर किसानों ने अनाज मंडी में जमकर प्रदर्शन किया और बरवाला व रायपुर रानी की अनाज मंडियों में ताला जड़ दिया. इस दौरान धान की खरीद नहीं होने के विरोध में किसानों ने बीजेपी और जेजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने आरोप लगाया कि वे कई दिनों से अनाज मंडी में धान लेकर बैठे हुए हैं, लेकिन उनकी धान की खरीद नहीं की जा रही है.

किसानों का कहना है कि उन्हें गेट पास का मैसेज देकर अनाज मंडी में बुलाया गया था कि वे धान बेचने के लिए आएं, लेकिन किसानों के पहुंचने पर अभी तक भी धान की कोई खरीद शुरू नहीं की गई है. हजारों क्विंटल धान की फसल खुले में अनाजमंडी के अंदर पड़ी है.

बरवाला व रायपुर रानी की अनाज मंडी में किसानों ने जड़ा ताला

किसानों का कहना है कि अनाजमंडी में अभी तक बारदाना भी नहीं आया है. ऐसे में किसानों को यह भी चिंता सता रही है कि मौसम खराब होने के बाद यदि बरसात हुई तो उनकी धान की फसल अनाज मंडी में बर्बाद हो जाएगी. किसानों के समर्थन में कालका विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी भी मौके पर पहुंचे और सरकार के खिलाफ किसानों के नारेबाजी में शरीक हुए.

ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों के विरोध में राहुल गांधी करेंगे पंजाब-हरियाणा में ट्रैक्टर रैली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.