ETV Bharat / state

आय से अधिक संपत्ति मामला: पंचकूला में ईडी ने ओपी चौटाला की कोठी नंबर 6 को किया सीज

author img

By

Published : Dec 4, 2019, 6:08 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 9:04 PM IST

ईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए पंचकूला के एमडीसी में कोठी नंबर 6 को सीज कर दिया है. पंचकूला सेक्टर 5 स्थित एमडीसी में ओम प्रकाश चौटाला की ये कोठी है. कोठी का नंबर 6 है. ईडी की टीम ने कोठी नंबर 6 के बाहर बोर्ड लगा दिया है.

ED seized OP Chautala Kothi in Panchkula
पंचकूला में ईडी ने ओपी चौटाला की कोठी नंबर 6 को किया सीज

पंचकूला: आय से अधिक संपत्ति के मामले में इंडियन नेशनल लोकदल के नेताओं की मुसीबत बढ़ गई है. ईडी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में औपी चौटाला की संपत्ति पर छापेमारी की. पंचकूला में ईडी ने ओपी चौटाला की कोठी को सीज कर दिया.

पंचकूला के एमडीसी में कोठी नंबर-6 सीज
ईडी की टीम ने कार्रवाई करते हुए पंचकूला के एमडीसी में कोठी नंबर 6 को सीज कर दिया है. पंचकूला सेक्टर 5 स्थित एमडीसी में ओम प्रकाश चौटाला की ये कोठी है. कोठी का नंबर 6 है. ईडी की टीम ने कोठी नंबर 6 के बाहर बोर्ड लगा दिया है. जिसमें लिखा है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी ने ये कोठी सीज कर दी है. बता दें कि सीआरपीएफ के साथ ईडी की टीम सुबह 10 बजे पहुंची.

पंचकूला में ईडी ने ओपी चौटाला की कोठी नंबर 6 को किया सीज

डिप्टी सीएम दुष्यंत के चाचा हैं अभय चौटाला
अभय चौटाला, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के चाचा हैं. हालांकि पार्टी में वर्चस्व के चलते दोनों के बीच अलगाव हो गया था. इसके बाद ही दुष्यंत ने अपनी पार्टी जननायक जनता पार्टी बनाई थी. जबकि, इनेलो की कमान ओम प्रकाश चौटाला के हाथों में है और अभय चौटाला उनके साथ हैं.

13 साल से चल रहा है आय से अधिक संपत्ति का मामला
बता दें कि अभय चौटाला पर आय से अधिक संपत्ति का मामला पिछले 13 सालों से चल रहा है. इसी साल मई के महीने में आय से अधिक संपत्ति के मामले में चौटाला परिवार की संपत्ति की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बेटे अजय व अभय की संपत्ति का विवरण मांगा था. राजस्व विभाग से डबवाली और सिरसा ब्लॉक में उनकी प्रॉपर्टी का ब्योरा तत्काल देने को कहा था.

ईडी ने इस प्रॉपर्टी की मांगी थी डीटेल
ईडी की ओर से जारी पत्र में डबवाली की सात प्रॉपर्टी और सिरसा की छह प्रॉपर्टी की डिटेल मांगी थी. पत्र में निर्देश दिए गए थे कि यदि इस संपत्ति में कोई बदलाव का प्रयास हो तो उसकी सूचना तत्काल नामित अधिकारी को जिला प्रशासन को दें. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की कुछ संपत्तियां जब्त कर चुकी है.

कांग्रेस नेता शमशेर सुरजेवाला की शिकायत पर दर्ज हुआ था मामला
बता दें कि कांग्रेस नेता शमशेर सिंह सुरजेवाला की शिकायत पर हरियाणा के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला और उनके दोनों बेटे अजय और अभय चौटाला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ था.

ये भी पढ़ें- पब्लिक रिलेशन एंड ग्रीवेंस कमेटी का गठन, जानें किस मंत्री को मिला कौन सा जिला

26 मार्च, 2010 को सीबीआई ने ओम प्रकाश चौटाला के के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर 6.09 करोड़ की संपत्ति कथित रूप से रखने का आरोप लगा था, जो 1993-2006 के दौरान अपनी आय से अधिक था. ऐसे ही दो मामले उनके बेटे अजय और अभय चौटाला के खिलाफ भी चल रहे हैं

Intro:ओम प्रकाश चौटाला पर चल रहे मनी लांड्रिंग का मामला।

मामले में ईडी ने की कार्रवाई।








Body:ईडी ने पंचकूला के एमडीसी में ओम प्रकाश चौटाला की कोठी की सीज़ड।

कोठी नम्बर 6 की सीज़ड।








Conclusion:कोठी के बाहर ईडी ने लगाया नोटिस और बोर्ड।

मनी लांड्री केस के तहत कोठी को किया गया सीज़ड।
Last Updated : Dec 4, 2019, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.