हरियाणा के बजट पर पंचकूला में मंथन, सीएम बोले- प्रति व्यक्ति आय में हरियाणा नंबर वन

author img

By

Published : Dec 5, 2022, 8:35 PM IST

chief-minister-manohar-lal-on-haryana-budget-in-panchkula

हरियाणा में साल 2023-24 के बजट में अभी तीन महीने का समय है मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी विधायकों (Manohar lal on haryana budget) से क्षेत्र में होने वाले कार्यों की सूची सरकार से सांझा करने को कहा है ताकि विधायकों के सुझावों और उनकी मांगों को बजट में शामिल किया जा सके

पंचकूला: हरियाणा में साल 2023-24 के बजट पेश करने में 3 महीने का समय है. ऐसे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने (Manohar lal on haryana budget) विधायकों से अनुरोध किया कि इस अवधि के दौरान विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में होने वाले कार्यों की सूची सरकार से सांझा करें ताकि उनके सुझावों और उनकी मांगों को बजट में सम्मिलित किया जा सके.

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल (chief minister Manohar lal) आज पंचकूला में हरियाणा विधानसभा द्वारा अयोजित राज्य वित्त प्रबंधन और बजट पर विमर्श कार्यक्रम के दौरान विधायकों को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, संसदीय कार्य मंत्री कंवर पाल सहित अन्य मंत्रीगण और विधायक भी मौजूद रहे.

बजट संबंधी बारीकियों को समझने का बेहतरीन अवसर- सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में विधायकों को बजट से संबंधित बारीकियों को समझने का बेहतरीन अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों से उन्हें बजट से संबंधित सभी प्रकार की गतिविधियों को समझने का मौका मिला. हालांकि, पिछले 3 वर्षों से वित्त मंत्री के तौर पर बजट पेश करने से लेकर कई प्रकार के अनछुए पहलूओं को जानने का भी मौका मिला. इससे राज्य का बजट अच्छी तरह से तैयार करने में मदद मिलेगी.

सभी बातें ध्यान में रखकर बनेगा बजट- मुख्यमंत्री ने कहा कि आय और खर्च को ध्यान में रखकर बजट बनाया जाता है. विधानसभा में बजट पेश होने के बाद उसमें बदलाव करना संभव नहीं होता है. देखा जाता है कि जब बजट पेश किया जाता है उस समय विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों की मांग रखते हैं. लेकिन उस समय उन मांगों को बजट में शामिल नहीं किया जा सकता. इस बार के बजट में अभी 3 महीने का समय है. इसलिए इन 3 माह के दौरान सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में करवाए जाने वाले विकास कार्यों की सूची वित्त विभाग या संबंधित मंत्री या सीधे मुझे भी भेज सकते हैं ताकि इन मांगों को समाहित करने का पूरा प्रयास किया जाए.

बजट से पहले खास बैठक- मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट को कल्याणकारी बनाने के लिए विभिन्न स्टेकहोल्डर्स से प्री-बजट परामर्श बैठकें शुरू की. वर्ष 2020-21 का पहला बजट प्रस्तुत करने से पहले किसानों, व्यापारियों, सेवा क्षेत्र के लोगों सांसदों, विधायकों आदि से बजट से पहले चर्चा की गई थी. उनके सुझावों को बजट में शामिल करने का पूरा प्रयास किया था. इस साल के बजट से पहले भी हमने जन-प्रतिनिधियों आदि के साथ 8 बैठकें कर 477 हितधारकों से चर्चा की.

व्यावहारिक सुझावों पर संतुलित बजट तैयार- ये बैठकें सभी विभागों के अधिकारियों, स्थानीय निकायों, पंचायती राज संस्थाओं, उद्योग और वाणिज्य, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सर्विस सेक्टर और रियल स्टेट के प्रतिनिधियों के साथ की गईं. इतना ही नहीं, इस बार हमने बजट पर विचार- विमर्श के लिए विधायकों की 8 समितियां भी बनाईं. इनमें कुल 74 विधायक शामिल किए गए. इन समितियों को विभिन्न विभाग विचार- विमर्श के लिए दिए गए. इन्होंने बजट पर सुझाव भी दिए. व्यावहारिक सुझावों पर हमने अमल किया और संतुलित बजट तैयार किया.

ये भी पढ़ें- किसानों ने सरकार को दी चेतावनी, मांगें नहीं मानी तो सीएम को घर से नहीं निकलने देंगे

प्रति व्यक्ति आय में हरियाणा नंबर वन- मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की आर्थिक स्थिति अन्य कई राज्यों से बेहतर है. हमारा वित्त प्रबंधन अच्छा है, जिससे हम प्रदेश का बजट घाटा नियंत्रित करने में सफल हुए हैं. प्रति व्यक्ति आय के मामले में भी बड़े राज्यों में हम नंबर वन (economically Haryana number one) हैं. सीएम ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा राज्यों की उधार सीमा निर्धारित की जाती है. भारत सरकार द्वारा निर्धारित उधार सीमा जीएसडीपी का 25 प्रतिशत से अधिक राज्य उधार नहीं ले सकते.

कोविड-19 महामारी के कारण राज्य सरकार की प्राप्तियों में कमी आई और आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ा. हमने कोविड-19 महामारी के बावजूद भी इस सीमा में ही ऋण लिया है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण केन्द्र सरकार ने राज्यों को जी.एस.डी.पी का 5 प्रतिशत तक ऋण लेने की सुविधा दी थी. लेकिन हरियाणा का ऋणभार जी.एस.डी.पी की 3 से 3.5 प्रतिशत सीमा के भीतर रहा है. जबकि दूसरे राज्यों ने पूरा 5 प्रतिशत ऋण लिया. सरकार का लक्ष्य इस सीमा को 3 प्रतिशत तक ही रखने का है.

ये भी पढ़ें- शिक्षक भर्ती में ठेका प्रथा हरियाणा सरकार का अन्यायपूर्ण और बुद्धिहीन फैसला- सुरजेवाला

विधानसभा को किया पेपरलैस- सीएम मनोहर लाल ने कहा कि विधानसभा की कार्रवाई को सुचारु ढंग से चलाने के लिए हमने कई तरह के प्रयोग किए. विधानसभा को पेपरलैस करने व विधायकों को आई.टी. ओरिएंटिड बनाने के लिए इस बार हर विधायक को बजट की प्रति एक टेबलेट में डालकर दी गई. इससे बजट के लंबे-चौड़े दस्तावेज में सर्चिंग करने में आसानी हो गई. साथ ही उनके समय की बचत भी हुई. सीएम ने कहा कि विधायकों के सुझावों को बजट में शामिल करने की पूरी कोशिश की जाती है और यह प्रशिक्षण सत्र हम सबके लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.