ETV Bharat / state

गुरनाम चढूनी ने वीडियो जारी कर किसानों से आंदोलन रद्द ना करने की अपील की

author img

By

Published : Sep 14, 2020, 10:39 PM IST

गुरनाम सिंह चढूनी ने वीडियो जारी कर किसानों से अपील की है. उन्होंने कहा कि कोई भी किसान भाई आंदोलन को रद्द ना करे. चढूनी ने कहा कि कोई भी किसान किसी तरह के वहम में ना पड़े. जो रणनीति तैयार की गई है उसी के तहत आगे बढ़ना है.

bhartiya kisan union state president protest on agriculture ordinance
bhartiya kisan union state president protest on agriculture ordinance

कुरुक्षेत्र: कृषि अध्यादेशों को लेकर हरियाणा में बवाल जारी है. भारतीय किसान यूनियन व अन्य किसान संगठन लगातार कृषि अध्यादेश का विरोध कर रहे हैं. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने वीडियो जारी कर किसानों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि कोई भी किसान भाई आंदोलन रद्द ना करे.

'सांसद धर्मबीर सिंह की मिली चिट्ठी'

गुरनाम सिंह चढूनी ने 15 सितंबर से हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयों पर होने वाले प्रदर्शन को लेकर किसानों से कहा कि उन्हें सांसद धर्मबीर सिंह की ओर से पत्र मिला है. जिसमें उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात की बात कही है. उन्होंने कहा कि उनका कुछ लोगों का दल कल मिलने के लिए जा रहा है. ऐसे में किसान भाई किसी तरह का वहम पैदा ना करें.

भाकियू प्रदेश अध्यक्ष ने जारी किया वीडियो, किसानों को दिया ये संदेश


'किसान भाई आंदोलन रद्द ना करे'

गुरनाम चढूनी ने बताया कि ये पहले चरण की वार्तालाप है और 16 तारीख को प्रस्ताव संसद में रखा जाएगा. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि ये आंदोलन यूं ही जारी रहेगा. कोई भी किसान भाई किसी तरह के वहम में ना पड़े.

उन्होंने बताया कि जिस तरह की रणनीति तैयार की गई है उसी रणनीति पर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी. उन्होंने बताया कि 15 सितंबर पहले चरण की बातचीत होगी, जो भी बातचीत होगी वह सभी के सामने सार्वजनिक कर दी जाएगी. तब तक आंदोलन की रूपरेखा जिस तरह से तैयार की गई है उसी पर काम किया जाए. कोई भी किसान भाई आंदोलन को रद्द ना करे.

15 सितंबर से पूरे हरियाणा में होंगे धरने

गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन 15 सितंबर से सभी जिला मुख्यालयों पर धरने शुरू करेगी. ये धरने 19 तारीख तक चलेंगे. 20 सितंबर को पूरे प्रदेश में 3 घंटे के लिए सड़क जाम होगा. उन्होंने बताया कि अगर फिर भी सरकार नहीं मानी तो 27 सितंबर से पूरे हरियाणा में किसान यात्रा निकाली जाएगी. यात्रा के समापन पर पूरे हरियाणा के किसानों का बड़ा सम्मेलन होगा. सम्मेलन की तारीख और जगह 27 से पहले तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मुकदमों से डरकर आंदोलन बंद नहीं करेंगे: गुरनाम चढूनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.