Firing Case in Palwal: होटल में कमरा नहीं मिलने पर बदमाशों ने की फायरिंग, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Firing Case in Palwal: होटल में कमरा नहीं मिलने पर बदमाशों ने की फायरिंग, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पलवल में एक ओयो होटल में कमरा खाली नहीं मिलने पर तीन बदमाशों ने जमकर गोलियां चलाईं. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर मुंडकटी थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोलियों के चार खोल बरामद (Youth fired for not getting room in Hotel in Palwal) किए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीमें बनाई हैं जो लगातार आरोपियों तक पहुंचने में जुटी है.
पलवल: हरियाणा के पलवल में मुंडकटी थाना क्षेत्र में ओयो होटल में कमरा नहीं मिलने पर हथियारों से लैस होकर आए तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इतना ही नहीं बदमाशों के द्वारा ईंट और पत्थरों से तोड़फोड़ करने का मामला भी सामने आया है. पूरी घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. ये घटना मंगलवार रात 12 बजे की है.
सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रही है तस्वीरें गांव मित्रोल के समीप स्थित एक ओयो होटल की है, जहां देर रात तीन युवक कमरा लेने के लिए पहुंचे. होटल संचालक ने कमरा खाली नहीं होने की बात कही. बस इसी बात पर युवकों ने ओयो होटल में पहले तो ईंट पत्थरों से तोड़फोड़ शुरू कर दी और जब होटल संचालक से ओयो होटल का गेट खोलने के लिए कहा गया तो उसने गेट खोलने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद युवकों ने होटल पर अंधाधुंध गोलियां चलाई. गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी और बेखौफ बदमाश इस वारदात को अंजाम देने के बाद बड़े आराम से मौके से फरार हो गए. घटना के बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई.
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई. वहीं, इस फायरिंग घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. होडल डीएसपी सज्जन सिंह का कहना है कि मामले में गांव बमनीखेड़ा खेड़ा निवासी विकास की शिकायत पर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसने ओयो होटल खोला हुआ है.
देर रात वह अपने साथी जयवीर निवासी मित्रोंल व नितेश पोषवाल निवासी फुलवाड़ी के साथ कमरे में सोया हुआ था. तभी रात 12 बजे तीन युवक वहां पहुंचे और कमरा लेने को कहा. जिस पर उन्होंने कमरा खाली नहीं होने की बात कही तो युवकों ने ईंट-पत्थरों से होटल के शीशे तोड़ दिए और जान से मारने की नियत से उन पर गोली चला दी.
ये भी पढ़ें: सिरसा फायरिंग मामला: गोलीबारी करने वाले दोनों पक्षों के लोगों पर कई आपराधिक मामले दर्ज, यहां जानिए पूरा मामला
