ETV Bharat / state

कुएं में गिरे चाचा को बचाने के लिए कूदा भतीजा, दोनों की मौत

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 3:04 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 3:36 PM IST

Hodal Subdivision Village Bhulwana
Hodal Subdivision Village Bhulwana

पलवल में एक दर्दनाक हादसे के चलते पूरे गांव में मातम फैल गया. कुएं में गिरे चाचा को बचाने के लिए भतीजा भी कूद गया. कुएं के अंदर चाचा भतीजे दोनों मौत (two people died in palwal) हो गई. लोगों का कहना है कि काफी दिनों से वो कुआं बंद पड़ा था जिसके कारण उसमें जहरीली गैस बन गई थी. नीचे उतरते ही उन दोनों का दम घुट गया.

पलवल: होडल उपमंडल के गांव भुलवाना (Hodal Subdivision Village Bhulwana) में एक दुखद हादसा हो गया. खेत में काम कर रहो दो लोगों की कुएं में गिरने से मौत हो गई. दोनो मृतक रिश्ते में चाचा और भतीजे हैं. बताया जा रहा है कि कुआं काफी दिनों से बंद पड़ा था. सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए. कुएं में से दोनों शवों को निकालने के लिए उतरे तीसने व्यक्ति की भी जहरीली गैस से तबीयत बिगड़ गई. जिसे उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों चाचा भतीजे के शवों को पलवल सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

पुलिस जांच अधिकारी अख्तर खान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गांव भुलवाना में बड़े मंदिर के पास एक निजी प्लॉट में कुआं बना हुआ है. पिछले काफी समय से इस कुएं की सफाई नहीं हुई थी. रविवार को गांव का 52 वर्षीय हरीकिशन अपने भतीजे चौबीस साल के सतपाल के साथ खेत में काम कर रहा था. उसी समय हरीकिशन कुएं में गिर गया. उसकी आवाज सुनकर पास में पहुंचा उसका भतीजा सतपाल उसे बचाने के लिए ऊपर से कुएं में कूद गया. उसके बाद दोनों बाहर नहीं निकले.

बताया जा रहा है कि अंदर जहरीली गैस की वजह से दोनों की मौत हो गई. हलांकि पुलिस का कहना है कुएं के अंदर दोनों पानी में डूब गये. काफी देर बाद भी दोनों जब कुएं से बाहर नहीं निकले तो परिजनों ने कुएं के पास जाकर देखा. अंदर झांकने पर वह दोनों मृत अवस्था में दिखाई पड़े थे. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आस पास के ग्रामीण काफी संखया में घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. कुएं में दोनों चाचा भतीजे के शव को निकालने के लिए उतरे एक ग्रामीण धर्मेंद्र की भी हालत खराब हो गई. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों चाचा भतीजे के शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है. गांव में हुई इतनी बड़ी घटना के बाद से मातम छाया हुआ है.

Last Updated :Jun 27, 2022, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.