ETV Bharat / state

होडल अनाज मंडी में हजारों क्विंटल धान घोटाले का भंडाफोड़, किसानों के फर्जी पास से चल रहा था खेल

author img

By

Published : Oct 16, 2022, 3:10 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 4:06 PM IST

paddy scam busted in Hodal Anaj Mandi
होडल अनाज मंडी में हजारों क्विंटल धान घोटाले का भंडाफोड़, किसानों के फर्जी पास से चल रहा था खेल

सीएम फ्लाइंग की टीम के औचक निरीक्षण के दौरान होडल अनाज मंडी में भारी मात्रा में अनियमितताएं पाई गईं .यहां आढ़तियों, मार्केट कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से 120 फर्जी गेट पास जारी कर करीब 20 हजार क्विंटल धान की आवक मंडी में दिखा दी गई.

पलवल: अनाज मंडी होडल में धान की आवक हुए बिना ही 120 फर्जी गेट पास जारी करके करीब 20 हजार क्विंटल धान की आवक दिखाने का मामला सामने आया है. मामले का पर्दाफाश फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग (Faridabad Cm Flying Team) द्वारा किया गया है. पुलिस ने मामले में मार्केट कमेटी होडल के अधिकारियो,आढ़तियों, सरकारी खरीद एजेंसियों और स्थानीय राइस मिल मालिकों के खिलाफ धोखाधड़ी का करने का केस दर्ज कर लिया.

सीएम फ्लाइंग डिपार्टमेंट में तैनात इंस्पेक्टर जगदीश ने होडल पुलिस को दी शिकायत में कहा कि दो दिनों पहले होडल अनाज मंडी में शिकायत के आधार पर मार्कीट कमेटी, खरीद एजेंसी और मिल मालिकों का कुछ डाटा जांचा था. उसी आधार पर पाया की यहां धान की खरीद में हजारों क्विंटल धान का घोटाला (Paddy Purchase Scam In Palwal) किया गया है. होडल में धान की आवक हुए बिना ही 120 फर्जी गेट पास जारी करके करीब 20 हजार क्विंटल धान की आवक दिखाई गई है.

होडल अनाज मंडी में हजारों क्विंटल धान घोटाले का भंडाफोड़, किसानों के फर्जी पास से चल रहा था खेल

निरीक्षण के दौरान सीएम फ्लाइंग टीम उस वक्त हैरान रह गई, जब मार्केट कमेटी के स्टाफ ने एक ट्रैक्टर ट्राली में 297 क्विंटल धान लदा दिखा (Paddy Scam Hodal Anaj Mandi) दिया. होडल थाना पुलिस ने सीएम फ्लाइंग अधिकारी की शिकायत पर मार्केट कमेटी के अधिकारियों, कर्मचारियों व आढ़तियों समेत 18 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

जांच के दौरान पाया गया की 120 गेट पास के माध्यम से 20 हजार क्विंटल धान अनाज मंडी होडल ( Anaj Mandi Hodal) में आना दर्शाया है. वो सभी गेट पास मार्केट कमेटी होडल के अधिकारियों द्वारा अनाज मंडी होडल से दूर एक गाड़ी में बैठ कर लैपटॉप से अन्य अधिकारियों की लॉगिन आईडी का दुरुपयोग करते हुए जारी किए गए थे. इसके अलावा सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा इस धान को खरीदा जा चुका था. 120 गेट पास की पड़ताल के लिए जब अनाज मंडी होडल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक करना चाहा तो कैमरों को जान बूझकर बंद किया गया पाया

इंस्पेक्टर जगदीश ने बताया कि जांच के दौरान कई किसानों के बयान लिए गए जिनके नाम से फर्जी गेट पास जारी किए हुए थे. उन सभी किसानो ने कहा की 11 और 12 अक्टूबर की रात को उन्होंने कोई धान अनाज मंडी होडल में नहीं बेचा. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated :Oct 16, 2022, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.