ETV Bharat / state

पलवल में 4 करोड़ की लागत से तैयार होगी सड़क, विधायक ने किया शिलान्यास

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 8:16 PM IST

होडल में गौढोता रेलवे फाटक से लेकर नेशनल हाईवे तक सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसपर करीब 4 करोड़ की लागत आएगी. विधायक जगदीश नायर ने इस सड़क का शिलान्यास किया है.

foundation stone road palwal
पलवल में 4 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क, विधायक ने किया शिलान्यास

पलवल: होडल से बीजेपी विधायक जगदीश नायर ने शनिवार को गौढोता रेलवे फाटक से लेकर नेशनल हाईवे तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया. विधायक जगदीश ने कहा कि इस सड़क को चार करोड़ की लागत से बनाया जाएगा.

जगदीश नायर ने कहा कि लोग काफी वक्त से इस सड़क की मांग कर रहे थे और बीते दिनों यहां के लोगों ने सीएम मनोहर लाल से भी सड़क का निर्माण कराने की मांग की थी. लोगों की मांग को सुनते हुए सीएम मनोहर लाल ने 4 करोड़ रुपये सड़क बनाने के लिए दिए हैं.

पलवल में 4 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क, विधायक ने किया शिलान्यास

ये भी पढ़िए: रेवाड़ी को मिली 117 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

उन्होंने बताया कि इस सड़क के बनने से लोगों को आने-जाने में आसानी होगी, क्योंकि लोग काफी लंबे समय से इस सड़क को लेकर परेशान थे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सहयोग से इस सड़क को बनाया जा रहा है. इस सड़क के साथ जाने वाले नाले को ढका जाएगा और नाले के साथ-साथ एक दीवार बनाई जाएगी, ताकि नाले से कोई परेशानी ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.