ETV Bharat / state

यमुना से रेत चोरी कर ले जा रहे थे माफिया, खुद को घिरता देख पुलिस पर की डंपर चढ़ाने की कोशिश

author img

By

Published : May 25, 2021, 5:45 PM IST

यमुना से रेत चोरी कर ले जा रहे माफिया को जब पुलिस पकड़ने पहुंची तो उन्होंने पुलिस टीम पर डंपर चढ़ाने की कोशिश की.

mining mafia attack police attack palwal
यमुना से रेत चोरी कर ले जा रहे थे माफिया, खुद को घिरता देख पुलिस पर की डंपर चढ़ाने की कोशिश

पलवल: यमुना नदी से रेती चोरी कर ला रहे डंपर चालक ने खुद को पुलिस से घिरता पाया तो उसे डंपर पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश की. पुलिस ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. डंपर चालक तो मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने कार में बैठे डंपर चालक के साथ को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर-ट्रॉली, डंपर और कार को कब्जे में लिया है.

थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि उन्हें मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी कि यमुना नदी से चोरी की गई रेती से भरा डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली असावटा गांव की तरफ से जा रहा रहे हैं. सूचना मिलते ही असावटा मोड़ पर नाकाबंदी की गई.

यमुना से रेत चोरी कर ले जा रहे थे माफिया, खुद को घिरता देख पुलिस पर की डंपर चढ़ाने की कोशिश

कुछ देर बाद एक डंपर और उसके पीछे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आते दिखाई दिए. जिसके चालक को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने तेज रफ्तार से आते हुए डंपर पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश की. पुलिस टीम ने बमुश्किल अपनी जान बचाई और इस बीच डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़िए: राजस्थान से चोरी डंपरों से हरियाणा में करवाई अवैध माइनिंग, सालों तक बचता रहा लेकिन इस भूल ने फंसा दिया

उन्होंने बताया कि डंपर और ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे आ रही कार को पुलिस ने मौके पर ही रोक लिया और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया. कार चालक का नाम संदीप उर्फ भोला है, जो सुलतापुर गांव का रहे वाला है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.