ETV Bharat / state

घरेलू कलह के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, यूपी का रहने वाला है आरोपी

author img

By

Published : Apr 28, 2022, 7:17 PM IST

पलवल में घरेलू कलह के चलते पति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या (husband murdered his wife in palwal) कर दी. वारदात के बाद से आरोपी पति मौके से फरार है.

husband murdered his wife in palwal
husband murdered his wife in palwal

पलवल: वीरवार को पलवल के राजीव नगर से महिला की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि घरेलू कलह के चलते पति ने 35 वर्षीय पत्नी की गला दबा कर हत्या (husband murdered his wife in palwal) कर दी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. मकान मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस को दी. कैंप थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया.

पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. जांच अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि राजीव नगर निवासी रघुबीर सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उसने अपने मकान के ऊपर वाले तीन कमरे किराये पर दिए हैं. एक कमरे में उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस का निवासी रणजीत अपनी पत्नी नवीता के साथ रहता है. दोनों के बीच बीच झगड़ा होता रहता था. रणजीत अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था.

मकान मालिक के मुताबिक 27 अप्रैल को सुबह आठ बजे रणजीत मजदूरी पर गया और दो घंटे बाद ही वापस आ गया. घर पर फिर पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया. जब मकान मालिक रघुबीर ने रणजीत से झगड़े के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वो अपनी पत्नी नवीता को अपने साथ गांव ले जाना चाहता है, लोकिन उसकी पत्नी मना कर रही है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होता था. मकान मालिक होने के नाते रघुबीर ने दोनों के झगड़े को शांत करवाया और काम से बाहर चला गया.

रात को करीब 11 बजे फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. करीब डेढ बजे कमरे से चिल्लाने की आवाज आई. जिसे सुनकर मकान मालिक ऊपर पहुंचा, तो कमरा बाहर से बंद था. कमरे के अंदर नवीता की लाश पड़ी थी. आरोपी मौके से फरार हो चुका था. पुलिस के मुताबिक नवीता का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले में आरोपी की तलाश जारी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.