ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटना में अध्यापक की मौत, नाराज ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 7:21 PM IST

palwal accident teacher death
palwal accident teacher death

पलवल में मंगलवार को बाइक सवार एक अध्यापक को कार ने टक्कर मार दी जिसके बाद अध्यापक की मौके पर ही मौत (palwal accident death) हो गई. अध्यापक की मौत के बाद मृतक के परिजनों और गांववालों ने नेशनल हाईवे-19 पर जाम (palwal teacher death jaam) लगा दिया.

पलवल: जिले में नेशनल हाईवे-19 पर मंगलवार को टोल टैक्स के पास एक एक्सयूवी गाड़ी ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार की मौके पर मौत (palwal accident death) हो गई. मृतक युवक अध्यापक था और सरकारी स्कूल में हेडमास्टर के पद पर कार्यरत था. वहीं अध्यापक की मौत सूचना मिलते ही अध्यापक के परिजनों और गांव के लोगों ने नेशनल हाईवे-19 पर जाम लगा दिया (palwal teacher death jaam). जाम के बाद हाईवे के दोनों तरफ कई-कई किलोमीटर तक वाहन फंसे हुए नजर आए.

युवक की हुई पहचान गजेंद्र निवासी गांव मित्रोल के रुप में हुई है. गजेंद्र सरकारी स्कूल में हेडमास्टर के पद पर कार्यरत था. गजेंद्र मंगलवार को अपने गांव से गुदराना प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए जा रहा था. नेशनल हाईवे-19 पर स्थित तुमसरा के समीप बने टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार कार ने गजेंद्र की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें मुख्य अध्यापक गजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क दुर्घटना में अध्यापक की मौत, नाराज ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

ये भी पढ़ें- हरियाणा में युवती से दुष्कर्म, भाई को नौकरी से हटवाने की धमकी देकर जीजा ने किया गलत काम

दुर्घटना के बाद कार चालक कार को लेकर मौके से फरार हो गया. हादसा होने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना मिली तो मृतक के परिजन सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया. जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. जाम लगने की सूचना डीएसपी सज्जन सिंह को मिली तो वह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने.

ग्रामीणों ने 112 नंबर पुलिस की गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने व आरोपी कार चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. डीएसपी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अगर पुलिस की 112 नंबर गाड़ी पर मौजूद कर्मचारियों ने लापरवाही की है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कार चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. डीएसपी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बंदूक दिखाकर दम्पति से गाड़ी की लूट, यमुनानगर से पेपर देकर दिल्ली जा रहे थे पति-पत्नी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.