ETV Bharat / city

हरियाणा में बंदूक दिखाकर दम्पति से गाड़ी की लूट, यमुनानगर से पेपर देकर दिल्ली जा रहे थे पति-पत्नी

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 3:53 PM IST

करनाल में रविवार रात लुटेरों ने बंदूक के दम पर दम्पति की गाड़ी लूट ली, लेकिन हाईवे पर जाम लगा होने के कारण बदमाश गाड़ी को ज्यादा दूर नहीं ले जा सके.

couple-robbed-of-a-car-by-showing-a-gun-in-karnal
हरियाणा में बंदूक दिखाकर दम्पति से गाड़ी की लूट

करनाल: हरियाणा के करनाल में लुटेरों का ख़ौफ़ बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से लोग डर के साये में जीते हैं और बदमाश बेख़ौफ़ होकर जीते हैं. करनाल में नेशनल हाईवे पर करनाल शहर से थोड़ा सा आगे बढ़ते ही बदमाश बंदूक के दम पर गाड़ी लूट लेते हैं. एक ही मामला रविवार रात को भी सामने आया है, जहां बदमाशों ने करनाल में एक दम्पति से लूट की वारदात को अंजाम दिया.

दरसअल एक गाड़ी चालक और उसकी पत्नी पेपर देकर यमुनानगर से आ रहे थे, उन्हें दिल्ली की तरफ जाना था. करनाल में वो हाईवे पर ढाबे पर खाना खाकर जैसे ही फ्लाईओवर से आगे बढ़ने लगे कि वहां खड़े 3 बदमाशों ने गाड़ी को बंदूक की नोंक पर रुकवा लिया. गाड़ी में बैठे पति-पत्नी को बदमाशों ने बंदूक दिखाई और डराने के लिए एक फायर भी किया.

जिसके बाद बदमाश गाड़ी लूटकर फरार हो गए. दम्पति फौरन पुलिस को इस वारदात की जानकारी दी, दूसरी तरफ बदमाशों की किस्मत भी खराब निकली. हाईवे पर आगे जाम लग गया. पुलिस ने भी तेज़ी दिखाई और आगे जाकर गाड़ी को बरामद कर लिया, लेकिन लुटेरे पुलिस को देखकर फरार हो गए. दरअसल जाम हाईवे पर लगा हुआ था, जिसके चलते वो गाड़ी को नहीं ले जा पाए और गाड़ी पुलिस ने रिकवर कर ली. अब करनाल पुलिस पास में लगे सीसीटीवी कैमरों के ज़रिए लुटेरों को ढूंढने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें- पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, शव को कमरे में दबाकर भर दी मिट्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.