ETV Bharat / state

पलवल में 5 बदमाशों ने युवक पर लोहे की रॉड से किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

author img

By

Published : Dec 15, 2021, 6:18 PM IST

palwal crime news: पलवल में सीएनजी भरवाने को लेकर बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया है. फिलहाल हमले में घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Goons Attacked On Youth in Palwal
युवक पर हमले की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

पलवल: जिले में बदमाश पूरी तरह से बैखोफ हो चुके हैं. ताजा मामला एक पेट्रोल से सामने आया है. यहां सीएनजी भरवाने को लेकर एक युवक पर चार -पांच युवकों द्वारा लाठी, डंडा, लोहे की रॉड और पत्थरो से हमला किया गया (Goons Attacked On Youth in Palwal) है.ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

युवक के साथ मारपीट की यह वारदात कुशलीपुर स्थित सीएनजी पंप की है. यहां कोंडल गांव के रहने वाले अमरसिंह नाम का युवक बासवा गांव के अपने दोस्त सुभाष के साथ अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए आया था. जब वह पंप पर पहुंचा तो पंप पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई थी. करीब आधे घंटे बाद जब पंप पर पीड़ित का सीएनजी भरवाने के लिए नंबर आया था तो उसकी गाड़ी के आगे एक गाड़ी में सवार चार - पांच अज्ञात युवको ने अपनी गाड़ी लगा दी. जब पीड़ित ने इस बात का विरोध किया तो उक्त युवक गाड़ी से उतर गए और उनमे से एक युवक उसके दोस्त को गाड़ी से जबरन उतारकर साइड में ले गया.

पलवल में 5 बदमाशों ने युवक पर लोहे की रॉड से किया हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

उक्त युवकों ने उस पर लाठी - डंडा, लोहे की रॉड और पत्थरो से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. युवकों ने तब तक उस पर हमला करते रहे जब तक वह अधमरा नहीं हो गया. हमलावर उसे अधमरा समझकर उसकी जेब में रखे पांच हजार रूपये व एक सोने की चैन को लूटकर मौके से फरार हो गए. इस दौरान ना तो पंप के कर्मचारियों से लेकर वहां मौजूद बाकी किसी व्यक्ति ने पीड़ित युवक को बचाने की कोशिश नहीं की. पंप के कर्मचारियों ने इसकी सूचना संबंधित पुलिस को देने तक की जहमत नहीं उठाई. हमले में गभीर रूप से घायल हुए युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.

ये भी पढ़ें-बेखौफ बदमाशों ने सरेराह हथौड़े से तोड़े युवक के हाथ पैर, दहशत फैलाने के लिए की 3 राउंड फायरिंग

कैंप थाना प्रभारी कैलाश चन्दर ने बताया कि मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चार - पांच अज्ञात युवकों के खिलाफ लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हमले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. घटना 12 दिसंबर की रात करीब साढ़े 10 बजे की है. तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat App

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.