ETV Bharat / state

पलवल: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 5:27 PM IST

पलवल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस ने उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

Congress workers protested palwal
Congress workers protested palwal

पलवल: कांग्रेस पार्टी ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में गुर्जर भवन से होते हुए जिला लघु सचिवालय तक प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, पूर्व कांग्रेस विधायक उदयभान और हथीन से कांग्रेस नेता इसराइल खान मौजूद रहे.

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. रोज तेल की कीमतें बढ़ रही हैं. रसोई गैस की बढ़ती कीमत और बढ़ती मंहगाई से रसोई का बजट बिगड़ गया है. सरकारी दफ्तरों में बिना पैसे लिए अधिकारी और कर्मचारी जनता के काम नहीं करते.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हुई पड़ी है. बुढ़ापा पेंशन के नाम पर रिश्वत ली जा रही है. अब कांग्रेस पार्टी लगातार जनता की आवाज को बुलंद करने का काम करेगी. इस मोके पर कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम पलवल के एडीसी को ज्ञापन सौंपा. होडल के विधायक उदय भान ने कहा कि इस सरकार से हर वर्ग दुखी है. एससी कास्ट की बेटियों को सदियों के लिए जो ग्रांट मिलती उसमे भी रिश्वत देनी पड़ती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने बनाया 'अपना भारत मोर्चा'

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार ने देश की जनता की कमर तोड़कर रख दी है. क्योंकि आज बीजेपी के शाशन काल में आए दिन पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ रहे हैं. जिस वजह से आज मंहगाई चरम सीमा पर है. कच्चे तेल के बैरल का भाव कांग्रेस के शासन काल से बहुत कम है, लेकिन उसके बाद भी ये पेट्रोल डीजल और रसोई गैस पर मंहगाई कैसे बढ़ रही है. बीजेपी ने जनता की जेब पर डाका डाला है और अपनी जेब भरने में लगी हुई है. पेट्रोल-डीजल पर रेट बढ़ने से सभी वस्तुओं पर रेट बढ़ने लाजमी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.