ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उदय भान की प्रतिक्रिया, पार्टी की कमियों को किया जाएगा पूरा

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 8:25 PM IST

होडल विधानसभा से चार बार विधायक रहे उदय भान को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष (congress state president uday bhan) चुना गया है. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उदय भान का उनके निवास स्थान होडल पर जोरदार स्वागत किया.

haryana congress new president
haryana congress new president

पलवल: होडल विधानसभा से चार बार विधायक रहे उदय भान को हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष (congress state president uday bhan) चुना गया है. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उदय भान का उनके निवास स्थान होडल पर जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर उनके साथ नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद रहे. उदय भान भूपेंद्र हुड्डा के करीबी माने जाते हैं. हरियाणा कांग्रेस का अध्यक्ष बनेने के बाद उदय भान ने कहा कि हाईकमान ने उनको जो जिम्मेदारी दी है. उसे वो पूरी इमानदारी से निभाएंगे.

उन्होंने कहा कि वो प्रदेश कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अभी तक जो कमियां थी उन सभी को पूरा किया जाएगा. कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के अंदर कोई गुटबाजी नहीं है. सभी अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभा रहे हैं. आने वाले समय में कांग्रेस मजबूती के साथ ऊपर उठेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने दावा किया कि साल 2024 के लोकसभा चुनावों में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार जीतेंगे. जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव होंगे तो 75 प्लस सीट जीतकर कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उदय भान की प्रतिक्रिया, पार्टी की कमियों को किया जाएगा पूरा

कौन हैं उदय भान? कांग्रेस नेता उदय भान का जन्म 2 नवंबर 1955 को होडल में हुआ. उदय भान की पत्नी का नाम शकुंतला देवी है और उनके चार बच्चे हैं. उदय भान ने अपनी स्कूली शिक्षा होडल से ही पूरी की है, जिसके बाद उन्होंने बीए सेकेंड इयर ब्रिज मंडल कॉलेज होडल से साल 1974 में पूरी की. पहली बार उदयभान ने साल 1987 में लोकदल की टिकट पर चुनाव लड़ा और उसमें जीत हासिल की. 1987 से लेकर 1991 तक वो हसनपुर विधानसभा से विधायक रहे.

इसके साथ ही वो दिसंबर 1989 से लेकर मई 1993 तक कृभको के चेयरमैन रहे. साल 2000 में उन्होंने हसनपुर विधानसभा से एक बार फिर से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. साल 2005 में हनपुर विधानसभा को खत्म कर होडल को नई विधानसभा बनाया गया. कांग्रेस की टिकट पर साल 2005 में उन्होंने होडल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में वो कांग्रेस की टिकट पर लड़े और चौथी बार भी उन्होंने जीत हासिल की. साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में उदय भान बीजेपी के उम्मीदवार जगदीश नायक से चुनाव हार गए. उदय भान दलित समुदाय से आते हैं और हरियाणा में दलित समुदाय को अपनी तरफ करने के लिए कांग्रेस की तरफ से उदय भान पर दांव खेला गया है. उदय भान के पिता स्वर्गीय चौधरी गयालाल 1967 और 1977 में विधायक रहे. उदयभान का बेटा राजगोपाल 2014 में भाजपा में शामिल होने के बाद होडल नगर पालिका की चेयरमैन बना था. अब राजगोपाल भाजपा छोड़ वापस अपने पिता के साथ है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.