ETV Bharat / state

पलवल में एटीएम बूथों की सुरक्षा राम भरोसे! बदमाश मदद का झांसा देकर वारदात को देते हैं अंजाम

author img

By

Published : Jan 10, 2023, 6:57 PM IST

Palwal ATM booth loot case No security guard at ATM booth in Palwal
पलवल में एटीएम बूथों की सुरक्षा सही नहीं होने से लोग परेशान.

पलवल जिले के अधिकांश एटीएम बूथों (ATM in Palwal) पर सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं है. यही कारण है कि एटीएम बूथ पर आए दिन वारदात होती है और बदमाश वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं.

पलवल जिले में लगे एटीएम बूथों की स्थिति.

पलवल: जिले में एटीएम बूथों की सुरक्षा राम भरोसे है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादातर एटीएम बूथों पर सुरक्षा गार्डों (No security guard at ATM booth in Palwal) की तैनाती नहीं है. यही कारण है कि बदमाशों की नजर हर समय एटीएम बूथों पर टिकी रहती है और मौका मिलते ही वारदात (Palwal ATM booth loot case) को अंजाम देकर वह आसानी से निकल जाते हैं. बदमाश सुरक्षा गार्ड नहीं होने की सूरत में महिलाओं और बुजुर्गों को मदद का झांसा देकर वारदात को अंजाम देते हैं. शहरवासियों का मानना है कि अगर एटीएम बूथों पर सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे, तो इस तरह की घटनाएं शहर में घटित ही नहीं होगी.

जिले में विभिन्न बैंकों के तकरीबन 116 एटीएम लगे हुए हैं. इनमें से 30 से 40 एटीएम गांव में स्थित हैं. इनमें से कुछ बूथों पर ही सुरक्षा गार्ड तैनात हैं. जबकि एटीएम बूथों पर सुरक्षा के लिए एक गार्ड होना जरूरी है. यहां मौजूद गार्ड अगर हथियारबंद हो तो एटीएम से पैसे निकालने वाले ग्राहकों को भी सुरक्षित माहौल मिलता है. एटीएम बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने के लिए समय-समय पर जिला पुलिस पलवल द्वारा बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए जाते हैं.

ATM in Palwal Palwal ATM booth loot case No security guard at ATM booth in Palwal
पलवल जिले के अधिकांश एटीएम बूथों पर सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं हैं.

जिसमें एटीएम बुथ पर सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने को भी कहा जाता है. इसके अलावा बैंकों के सीसीटीवी कैमरे भी सही रखने को कहा जाता है. इन हिदायतों और लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद बैंक अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. जिसका नुकसान आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. एटीएम बूथों पर सुरक्षा गार्ड तैनात ना होने के चलते जिले में लोगों के साथ धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलकर उनके खातों से पैसे निकालने की घटना भी अब आम बात हो चली है.

पढ़ें: फरीदाबाद में परिवार पहचान पत्र व बीपीएल कार्ड में गलतियों से लोग परेशान

9 महीने पहले वर्ष 2022 में 1 मई की देर रात बदमाश न्यू कॉलोनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम मशीन को ही उखाड़ कर ले गए थे. जिसमें करीब साढ़े 25 लाख रुपये कैश था. इस मामले में जिला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को भी गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा था. वहीं जिला पुलिस द्वारा लगातार लोगों के साथ धोखाधड़ी करके एटीएम बदलकर उनके साथ ठगी करने वाले अंतरराज्य गिरोह का पर्दाफाश भी समय-समय पर किया जाता है.

पढ़ें: फतेहाबाद में बसों की समस्या से जूझ रही छात्राओं के साथ पंचायत मंत्री ने किया सफर, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

ईटीवी भारत की टीम ने जब पलवल जिले में लगे एटीएम बूथों का जायजा लिया, तो अधिकतर एटीएम बूथों पर सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं मिले. पलवल के जवाहर नगर कैंप में स्थित एसबीआई एटीएम मशीन से पैसे निकाल रहे लोकेश और सरजीत ने बताया कि यहां तो उन्होंने कभी कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं देखा. वहीं समाजसेवी खेमराज डागर का कहना है कि इस ओर जिला प्रशासन और बैंक के अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए और एटीएम बूथों पर सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.