ETV Bharat / state

निजी कंपनी के मैनेजरों से तंग आकर सुपरवाइजर ने की आत्महत्या, टॉर्चर करने का आरोप

author img

By

Published : May 30, 2022, 5:57 PM IST

supervisor commits suicide in palwal
supervisor commits suicide in palwal

गदपुरी थाना क्षेत्र स्थित एडीटिव्स एलटीडी कंपनी के मैनजर से परेशान होकर अस्सिटेंट सुपरवाइजर ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (supervisor commits suicide in palwal) कर ली. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर दो नामजद मैनेजरों के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पलवल: खबर है कि गदपुरी थाना क्षेत्र स्थित एडीटिव्स एलटीडी कंपनी के मैनजर से परेशान होकर अस्सिटेंट सुपरवाइजर ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (supervisor commits suicide in palwal) कर ली. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर दो नामजद मैनेजरों के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पलवल के सहराला गांव निवासी देशपाल ने शिकायत दर्ज कराई है.

देशपाल ने कहा कि उसका भाई भारतपाल (उम्र 38) दुधौला गांव स्थित एडीटिव्स एलटीडी कंपनी (additives ltd in palwal) में अस्सिटेंट सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था. जिसने कई बार बताया था कि कंपनी के मैनेजर विनोद गुप्ता व भूपेंद्र शर्मा उसे टॉर्चर करते हैं और नौकरी निकालने की धमकी देते रहते हैं. रविवार रात नौ बजे भारतपाल घर से ड्यूटी पर जाने की बात कहकर गया था. सोमवार सुबह छह बजे देशपाल अपने साथी मनोज के साथ अपने खेतों पर पहुंचा.

खेत पर पहुंचने पर देशपाल को भारतपाल पेड़ पर फंदा लगाकर फांसी पर लटका मिला. जिसकी जेब से सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने आत्महत्या का जिम्मेदार कंपनी मैनेजरों को ठहराया है. वहीं पुलिस जांच अधिकारी रासीद खान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.