ETV Bharat / state

नूंह में ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने गई पुलिस पर लोगों ने किया पथराव, 4 पुलिस कर्मी घायल , 1 आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 18, 2024, 10:30 PM IST

Stone Pelting on Police
Stone Pelting on Police

Stone Pelting on Police: नूंह में पुलिस पर पथराव करने की खबर है. पुलिस ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोकने के लिए पहुंची थी. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. घटना में एक एसपीओं समेत 3 हेड कांस्टेबल घायल हुए हैं. जबकि एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत चार वाहन जब्त किए हैं.

ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोकना पुलिस को पड़ा भारी

नूंह में ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को रोकना पुलिस को भारी पड़ गया. ओवरलोडिंग वाहन चालकों पर कार्रवाई करने गए पुलिसकर्मियों को बिछौर थाना क्षेत्र के गांव नीमका में लोगों ने घेर लिया. इस दौरान पुलिस पर पथराव कर उन्हें घायल कर दिया. पुलिस पर पथराव करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं. जिसके चलते आरोपी पुलिस के कब्जे से ट्रैक्टरों को साथ लेकर फरार हो गए. पथराव में एक SPO और तीन हेड कांस्टेबल घायल बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम ने अवैध खनन सामग्री से भरे एक ट्रैक्टर और ट्रॉली को पकड़ा तो लोगों ने इस बात को लेकर हमला बोल दिया. पुलिस ने मौके से एक आरोपी आरिफ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 14 नामजद के अलावा 8-10 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को बिल्डिंग मेटेरियल से भरे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने के लिए बुधवार सुबह बिछोर पुलिस पीछा करते हुए नीमका गांव पहुंच गई. जहां पर ट्रैक्टर चालक के स्वजनों सहित कुछ ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. पथराव की सूचना पाकर पुन्हाना थाना व सीआईए समेत अन्य थानों से भी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गए. घायलों को पुन्हाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.

डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस पर जानलेवा हमला व सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. आरोपी आरिफ को गिरफ्तार किया है. साथ ही ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली समेत चार वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है. जल्दी अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. दूसरी तरफ पुलिस जवानों पर भी तोड़फोड़ के आरोप लगे हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जबकि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की है. बाद में कोई तोड़फोड़ नहीं की गई.

ये भी पढ़ें: पानीपत में SHO गिरफ्तार, हत्या को बीमारी का केस बनाने का है आरोप

ये भी पढ़ें: फर्राटे से दौड़ती कार आग के गोले में हुई तब्दील, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.