ETV Bharat / state

Road Accident In Nuh: नूंह में गुरुग्राम-अलवर नेशनल हाईवे पर बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत, 2 बच्चे घायल

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 23, 2023, 8:49 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 9:39 PM IST

Road Accident In Nuh
नूंह में सड़क हादसा

Road Accident In Nuh: नूंह की खूनी सड़क ने एक बार फिर हंसते खेलते परिवार को उजाड़ दिया है. शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दंपति की मौत हो गई. जबकि उनके तीन साल और चार माह के दो बच्चे घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बोलेरो चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसके बाद यह हादसा पेश आया है.

नूंह: हरियाणा के नूंह में सड़क हादसा हो गया. शनिवार को गुरुग्राम अलवर नेशनल हाईवे 248 ए पर नसीर बास गांव के समीप पीछे से आ रही बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. उनके दो बच्चे इस हादसे में घायल हो गए. फिरोजपुर झिरका पुलिस ने अज्ञात बोलेरो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस ने बोलेरो नंबर एचआर 28 के 9615 व बाइक नंबर एचआर 52 जी 6639 को कब्जे में ले लिया है.

ये भी पढ़ें: नूंह में हरियाणा रोडवेज की बस के ब्रेक फेल, खाई में गिरने से बची, ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई यात्रियों की जान

जानकारी के मुताबिक, आबिद ने फिरोजपुर झिरका पुलिस को शिकायत में कहा कि उसका छोटा भाई दिलशाद व उसकी पत्नी रुकसीना व दो बच्चे अरहम (3) और चार महीने का अरस गांव रुपडाका से फिरोजपुर झिरका अपने बेटे अरहम की दवा दिलाने के लिए अपनी बाइक से जा रहे थे. जैसे ही उनकी बाइक नसीर बास गांव के सामने पहुंची तो पीछे से आ रही बोलेरो गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.

हादसे में दिलशाद और रुकसीना की मौत हो गई. हादसे में दोनों बच्चों के हाथ व सिर पर चोट आई है. फिरोजपुर झिरका पुलिस ने अज्ञात बोलेरो के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. कुल मिलाकर खूनी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बार फिर एक हंसता खेलता परिवार पूरी तरह से बिखर गया है. दो मासूम बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ गया है. गरीब परिवार में बुजुर्ग कैसे इन बच्चों का पालन पोषण कर पाएंगे इस बात की चिंता परिजनों को सताने लगी है. ऐसे में पीड़ित परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: नूंह में सड़क हादसा, 11 महीने के बच्चे की मौत, तीन लोग घायल

हादसे में दिलशाद और उसकी पत्नी रुखसीना की मौत हो गई. दंपति अपने दोनों बच्चों के साथ फिरोजपुर झिरका दवा लेने के लिए आए थे. जब बाइक सवार दंपति अरावली पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे तो उनके पीछे लापरवाही से आ रहे बोलेरो चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से मौके पर ही दंपति की मौत हो गई. बोलेरो गाड़ी वहां पर पलट गई और चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में दंपति के दो बच्चों को भी चोट आई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं. बोलेरो गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लिया है. आरोपी चालक की तलाश जारी है. भूपेंद्र, जांच अधिकारी

Last Updated :Sep 23, 2023, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.