ETV Bharat / state

नूंह: कोरोना के साथ डेंगू-मलेरिया से निपटने की हो रही तैयारी, उपायुक्त ने ली बैठक

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 5:20 PM IST

नूंह में कोरोना के साथ डेंगू-मलेरिया से निपटने के लिए उपायुक्त शक्ति सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति और डेंगू-मलेरिया की रोकथाम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.

nuh malaria dengue news
nuh malaria dengue news

नूंह: जिले में कोरोना का प्रकोप अभी भी जारी है. वहीं इसी बीच डेंगू-मलेरिया को लेकर भी चिंता बढ़ने लगी है. इसी को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त शक्ति सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना कि तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए हमने कम्युनिटी मेडिसन के अलावा सम्बंधित डॉक्टरों से बातचीत की है.

उन्होंने बताया कि अगर कोरोना के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया के केस सामने आते हैं तो उससे कैसे निपटना होगा, साथ ही कहां से दवाई की व्यवस्था हो सकती है. इन सभी चीजों का आंकलन किया जा रहा है. जिले में कोरोना के केस तो कम हो रहे हैं, लेकिन बारिश का मौसम आ रहा है तो ऐसे में डेंगू, मलेरिया आने लगते हैं. उन्हीं से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें : इस जिले में घट रहे कोरोना केस, पिछले 24 घंटे में नहीं आए नए केस

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में हरियाणा में सबसे ज्यादा मलेरिया के केस सामने आए थे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से अब मलेरिया के मरीजों का आना भी कम हो गया है. बीमारियों को लेकर स्थिति के गंभीर होने से पहले ही उससे निपटने की रणनीति पर बैठकों का दौर चल रहा है. कुल मिलाकर कोविड के साथ-साथ बरसात के सीजन में डेंगू, मलेरिया से कैसे निपटना है इस पर काम किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.