ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस अधिकारियों और गौरक्षकों के स्टिंग ऑपरेशन पर जानें क्या बोले नूंह SP

author img

By

Published : Mar 9, 2023, 8:21 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 8:44 PM IST

भिवानी में राजस्थान भरतपुर के निवासी नासिर और जुनैद को बलेरो में जिंदा जला दिया था. जिसके बाद इस मामले से हड़कंप मच गया था. इसको लेकर न्यूज चैनल ने गौरक्षकों पर स्टिंग ऑपरेशन किया जिसके बाद चौंका देने वाले खुलासे हुए हैं.

nuh SP Varun Singla on Sting operation
nuh SP Varun Singla on Sting operation

नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में गौतस्करी और गौहत्या रोकने के लिए पिछले कई सालों से जिले में काम कर रहे हैं. गौरक्षकों तथा हरियाणा पुलिस के अधिकारियों का एक न्यूज़ चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया था. इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद घर-घर में यह चर्चा होने लगी थी, कि गौरक्षकों को सरकार तथा पुलिस विभाग का संरक्षण प्राप्त है. इस बात को स्टिंग के दौरान हरियाणा पुलिस के अधिकारियों से लेकर गौरक्षक तक कबूल कर रहे हैं.

गैर कानूनी हथियारों से लेकर लाइसेंसी हथियारों का भी गौरक्षकों द्वारा रेड किए जाने का भी जिक्र किया गया. गौरक्षक दल से जुड़े लोग भी बेखौफ स्वीकार कर रहे हैं कि वह कानून को हाथ में लेकर इस तरह की हरकतों को अंजाम देते हैं. दरअसल चंद दिन पहले राजस्थान के भरतपुर जिले के घाट मीका गांव के जुनैद तथा नासिर का अपहरण कर मारपीट करने के बाद उन्हें बोलेरो गाड़ी में भिवानी के लोहारू में जिंदा जला दिया गया था.

इस घटना की चारों तरफ निंदा हो रही थी. पुलिस की कार्यशैली से लेकर गौरक्षकों की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे थे. आरोपियों को बचाने के लिए उनके समर्थन में पंचायतें हो रही थी. इसी को लेकर एक न्यूज़ चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन किया. जिसमें फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सतीश कुमार के अलावा जिले के गौरक्षक दल से जुड़े मनीष ठाकुर ने कुछ सनसनीखेज खुलासे कर दिए. न्यूज़ चैनल की इस खबर के बाद मामला जोर पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें: करनाल में नाके पर चेकिंग कर रहे SHO पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, तीन आरोपी गिरफ्तार

चारों तरफ से आवाज आने लगी की गौरक्षक दलों से लेकर पुलिस की सच्चाई सामने आ गई. सोशल मीडिया पर भी यह मुद्दा प्रमुखता से छा गया. इस बात को लेकर नूंह जिले के पुलिस कप्तान वरुण सिंगला का कई घंटे बाद भी कोई बयान नहीं आया. लोग उनके बयान का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार गुरुवार को वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह मीडिया से मुखातिब हुए. पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है. इस मामले में तत्काल प्रभाव से एडिशनल एसपी उषा कुंडू को गहनता से जांच करने के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि किस मकसद से और कब यह सवाल स्टिंग ऑपरेशन में पूछे गए हैं. राष्ट्रीय चैनल से ओरिजिनल वीडियो रिकॉर्डिंग भी ली जाएगी और जांच में सभी लोगों को शामिल कर मामले की सच्चाई का पता लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में होली पर हुड़दंग, कई जगहों पर जमकर चले लाठी डंडे, देखें वीडियो

Last Updated : Mar 9, 2023, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.