ETV Bharat / state

नूंह से राहत भरी खबर, पिछले 24 घंटे में नही हुई कोरोना के केसों में बढ़ोतरी

author img

By

Published : Apr 16, 2020, 4:02 PM IST

Updated : May 17, 2020, 4:32 PM IST

कोरोना के कहर के बीच नूंह से राहत भरी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में जिले में एक भी कोरोना वायरस पॉजिटिव केस दर्ज नहीं किया गया है. वहीं नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में एक कोरोना संक्रमित मरीज को ठीक कर घर भेज दिया गया है.

Nuh relief news about Corona
CORONA VIRUS: नूंह से राहत भरी खबर, पिछले 24 घंटे में नही हुई कोरोना के केसों में बढ़ोतरी

नूंह: प्रदेश में कोरना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं प्रदेश में नूंह जिला कोरोना का केंद्र बना हुआ है. जहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 48 है. जो सबसे ज्यादा है.

वहीं पिछले 24 घंटे में जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि पिछले 24 घंटे में जिले में एक भी कोरोना वायरस पॉजिटिव केस दर्ज नहीं किया गया है. वहीं नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में एक कोरोना संक्रमित मरीज को ठीक कर घर भेज दिया गया है.

बता दें कि जिले में करीब 1923 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिसमें से 268 लोगों का सर्विलेंस पीरियड पूरा हो चुका है. वहीं 1655 लोगों को अभी भी सर्विलांस पर रखा गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 1033 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम भेजे हैं. जिनमें से 885 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.वहीं 48 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जिला नोडल अधिकारी, उप सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में 47 केस एक्टिव है. वहीं एक मरीज को गुरुवार को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई है. साथ ही करीब 100 केसों की रिपोर्ट आना भी बाकी है. उन्होंने बताया कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज और अल आफिया सिविल अस्पताल मांडीखेड़ा में कुल 57 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ेंः- एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट पर आर्थिक संकट! व्यापारियों की बढ़ी परेशानी

डिप्टी सिविल सर्जन ने बताया कि रोजाना स्वास्थ्य विभाग की टीमें सर्वे कर रही है. ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. ताकि समय रहते कोरोना पॉजिटिव की पहचान की जा सके. ताकि उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनका भी इलाज किया जा सके और इसे फैलने से रोका जा सके.

Last Updated : May 17, 2020, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.