ETV Bharat / state

Nuh Illegal Cracker Factory: नूंह में पटाखा बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, 7 के खिलाफ केस दर्ज, 3 गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 19, 2023, 7:11 PM IST

Nuh Illegal Cracker Factory: नूंह में अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. यह फैक्ट्री बिसरू गांव के जंगलों में चलाई जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार अभी भी फरार बताए जा रहे हैं.

Nuh Illegal Cracker Factory:
अवैध फैक्ट्री चलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

नूंह में पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री का किया पर्दाफाश.

नूंह: हरियाणा के नूंह में गांव बिसरू में पटाखा बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने मौके से पटाखा बनाने वाली सामग्री के 27 बैग भी बरामद किए हैं. बिछोर थाना पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. जिनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: Encounter With Cow Smugglers in Nuh: नूंह में पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार, 4 गोवंश और अवैध हथियार बरामद

बिछोर थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि पुलिस की एक टीम गश्त पर थी. उस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि गांव की बिसरू के जंगलों में कुछ लोग पटाखा बनाने की अवैध फैक्ट्री चला रहे हैं. जिसमें पटाखे बनाने का कार्य किया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने बिसरू गांव में दबिश दी. जिसके चलते पुलिस ने तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इकबाल, निसार, जुबैर के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके से प्लास्टिक के कट्टों से भरा हुआ विस्फोटक पदार्थ और पटाखे की एक तैयार पेटी को भी कब्जे में लिया है. वहीं, बिछोर थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी गालिब का नाम भी शामिल है. लेकिन वह अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

पुलिस ने पूछताछ के बाद 7 लोगों पर केस दर्ज किया है. जिनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पुनहाना क्षेत्र में अवैध पटाखा फैक्ट्री को लेकर खाकी अब सख्त मूड में नजर आ रही है. बीते कुछ दिनों से पुलिस ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई कर रही है. फिलहाल देखना होगा आखिर कब तक पुलिस इन आरोपियों को काबू कर पाती है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में 5 हजार का इनामी गौ तस्कर गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.