ETV Bharat / state

नूंहः मलेरिया को मात दे रहा जिला, इस साल अभी तक कोई मरीज नहीं

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 6:58 AM IST

नूंह ने पिछले कुछ सालों में मलेरिया को लगभग मात दे दी है. इसका सबूत है कि पिछले साल जहां मात्र 24 मलेरिया के केस जिले में सामने आये थे वहीं इस साल अभी एक भी केस नहीं मिला है.

Not a single malaria patient in Nuh this year yet
Not a single malaria patient in Nuh this year yet

नूंहः प्रदेश का पिछड़ा जिला नूंह तेजी से मलेरिया मुक्त होने की तरफ बढ़ रहा है. तीन-चार साल पहले जिले में मलेरिया के सबसे ज्यादा केस पाए जाते थे, साथ ही मलेरिया से लोगों की जान भी चली जाती थी लेकिन अभी तक इस वर्ष एक भी केस सामने नहीं आया है. जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. मलेरिया सीजन में सख्ती से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है.

साल दर साल कम हो रहे केस

उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पिछले चार-पांच सालों से मलेरिया के केसों में भारी गिरावट आ रही है. वर्ष 2018 में तकरीबन 2000 केस, वर्ष 2019 में तकरीबन एक हजार केस, वर्ष 2020 में 24 केस और वर्ष 2021 में मार्च तक एक भी के सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ेंः भिवानी में बढ़ रहा डेंगू का खतरा, अबतक 17 लोगों में पुष्टि

उन्होंने बताया कि सरपंच, पार्षद को अपने इलाके में फॉगिंग करानी है तो वे स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा नगर पालिका क्षेत्र में भी फॉगिंग कराई जा सकती है. अगर कहीं जलभराव है तो उस पानी को खाली कराया जा सकता है. डॉ अरविंद कुमार ने आगे कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने पिछले तीन-चार सालों में कम से कम तीन चार लाख मच्छरदानी का वितरण मुफ्त में किया है. लिहाजा जिले के लोग ज्यादा से ज्यादा उन मछरदानी का इस्तेमाल करें ताकि मच्छर के डंक से बचा जा सके.

ये भी पढ़ेंः कोरोना काल में मौसमी बीमारियों से लड़ना बना टोहाना स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती

उप सिविल सर्जन ने कहा कि 1 मई से 30 दिसंबर तक 2 चरणों में मलेरिया का अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए 27 गैंग का अलग से चयन किया गया है. हर गैंग में एक सुपरवाइजर सहित छह लोग शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि डेल्टामैथिन की दवाई का स्प्रे कराया जाएगा. इसके अलावा ब्रांडिंग चेकर की नियुक्ति भी की जाएगी जो सार्वजनिक स्थानों, घरों, कार्यालयों इत्यादि में चेकिंग करने के बाद लारवा पाए जाने पर चालान वगैरह भी काट सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.