ETV Bharat / state

स्टेट कराटे चैंपियनशिप रजत पदक विजेता सुभाष प्रजापति का जोरदार स्वागत

author img

By

Published : Mar 17, 2020, 4:35 PM IST

Karate Champion silver medalist Subhash Prajapati welcomed in nuh
Karate Champion silver medalist Subhash Prajapati welcomed in nuh

18वीं में सीनियर हरियाणा स्टेट कराटे चैंपियनशिप में सुभाष प्रजापति ने रजत पदक पर कब्जा किया. जीतने के बाद सुभाष और उनके कोच का लोगों ने जमकर स्वागत किया.

नूंह: 18वीं में सीनियर हरियाणा स्टेट कराटे चैंपियनशिप में मेवात के रहने वाले सुभाष प्रजापति ने रजत पदक पर कब्जा किया. रजत पदक विजेता सुभाष प्रजापति ने 67 किलोग्राम भार वर्ग में जींद के खिलाड़ी सौरभ को मात देकर ये मुकाम हासिल किया है. रजत पदक जीतने के बाद सुभाष और उनके कोच का लोगों ने जमकर स्वागत किया.

दो दिवसीय ये प्रतियोगिता 14 -15 मार्च को हरियाणा के नारनौल जिले में आयोजित की गई थी. पत्रकारों से खास बातचीत के दौरान 23 साल के सुभाष प्रजापति ने बताया कि उन्हें पहले बॉक्सिंग खेलने का शौक था. उन्होंने बताया कि कोच मनोज पंवार ने जुडो कराटे खेलने की सलाह दी, जिसके बाद उन्होंने अपने गांव कालियाका से लेकर दिल्ली में जूडो कराटे की में कोचिंग ली.

स्टेट कराटे चैंपियनशिप रजत पदक विजेता सुभाष प्रजापति का जोरदार स्वागत, देखें वीडियो

ये भी जानें- फील्ड हॉकी चंडीगढ़ एसोसिएशन झुग्गी झोपड़ी तक जाकर खोजेगी टैलेंट

आपको बता दें कि सुभाष ने न केवल जिला स्तर पर चार मुकाबले जीते बल्कि राज्य स्तरीय चयनित होने के बाद उन्होंने रजत पदक पर कब्जा किया. सुभाष प्रजापति के कोच मनोज पंवार कराटे बॉडी के जिला सचिव है. सुभाष ने बताया कि कोच की उन्होंने खिलाड़ी बनाने में काफी मदद की है.

रजत पदक जितने के बाद सुभाष के घर में खुशी का माहौल है. उनके पिता नंदलाल प्रजापति ने कहा कि कड़ी मेहनत के साथ-साथ अपने बेटे को कोचिंग दिलाएंगे. पिता ने कहा कि एक दिन बेटा जरूर गोल्ड मेडल जीतकर लाएगा और मेवात का नाम-रोशन करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.