ETV Bharat / state

फोरलेन सड़क निर्माण संघर्ष समिति नूंह ने किया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन, खूनी मार्ग को फोरलेन करने की मांग

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 4:24 PM IST

Fourlane Road Struggle Committee protest in nuh
नूंह में फोरलेन सड़क संघर्ष समिति ने का प्रदर्शन

फोरलेन सड़क निर्माण संघर्ष समिति नूंह (Fourlane Road Struggle Committee protest in nuh) द्वारा नूंह राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए नूंह से लेकर नौगावां राजस्थान तक फोरलेन बनाने की मांग की जा रही है जिसको लेकर नूंह के लोग (National Highway 248 A to Naugawan Rajasthan) धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं इन लोगों की मांग है की हरियाणा से राजस्थान को जोड़ने वाली सड़क को फोरलेन बनाया जाए.

नूंह में फोरलेन सड़क संघर्ष समिति ने का प्रदर्शन

नूंह: हरियाणा में फोरलेन सड़क निर्माण संघर्ष समिति नूंह द्वारा एक दिवसीय धरना (Fourlane Road Struggle Committee protest in nuh) कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान की शपथ लेकर की गई. इसके बाद सौरव सोनी सहित उन तमाम लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई जिनकी जान इस रोड पर हादसों के दौरान चली गई. नूंह राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए को यहां के (National Highway 248 A to Naugawan Rajasthan) लोग फोरलेन करने की मांग पर अड़े हैं और एकदिवसीय धरना में फैसला लिया गया कि केंद्र व राज्य बजट सत्र तक बीच-बीच में धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

साथ ही इस सड़क पर मारे गए लोगों को चिन्हित कर उन्हें 2-2 लाख रुपये का मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाना चाहिए. सड़क हादसों में घायल हुए तथा दिव्यांग हुए पीड़ितों को 1-1 लाख का मुआवजा दिया जाए. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह (Union Minister Rao Inderjit Singh) से एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा.

जब तक रोड नहीं बनाया जाए तब तक हादसों को रोकने के लिए सड़क पर ब्लैक स्पॉट पर सांकेतिक सूचना बोर्ड और ट्रैफिक लाइट अन्य जरूरी चीजें भी लगाई जाएं. फोरलेन सड़क निर्माण संघर्ष समिति नूंह ने सरकार की इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. रविवार को अंबेडकर चौक पर हुए एकदिवसीय धरने में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली के लोगों ने भाग लिया.

उन्होंने कहा कि भले ही शुरुआत में उपस्थिति कम हो, लेकिन फोरलेन बनवाने के (Demand to four lane National Highway 248 A) लिए उनका संघर्ष लंबे समय तक जारी रहेगा. अगर दिल्ली संसद भवन तक पैदल मार्च करना पड़ा. इससे भी इलाके के लोग पीछे नहीं हटेंगे. धरने में शामिल लोगों का कहना है कि हर वर्ष हजारों लोगों की जान इस खूनी सड़क पर जा रही है. तथा हजारों लोग सड़क हादसों में अपाहिज भी हो चुके हैं.

घरों की खुशियां यह मार्ग छीन रहा है. इस सड़क पर वाहनों की संख्या अधिक है, लेकिन सड़क की चौड़ाई बेहद कम है. हद तो तब हो गई जब इस कम चौड़ी सड़क में भी अब बड़े-बड़े गड्ढे देखने को मिल रहे हैं. लेकिन सरकार इसकी सुध नहीं ले रही. कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि जब यह राष्ट्रीय राजमार्ग है तो केंद्र सरकार को इसकी सुध लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: पानीपत में धागा फैक्ट्री में आग ने मचाया तांडव, पुलिस ने आस-पास के घरों को कराया खाली

देश में भले ही केंद्र सरकार ने सड़कों का जाल बिछा दिया हो, लेकिन इस इलाके की तरफ केंद्र व राज्य सरकार का ध्यान कतई नहीं है. लेकिन लोग भी अब आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना चुके हैं. जब तक यह मार्ग फोरलेन नहीं बनेगा, तब तक उनका संघर्ष इसी तरह जारी रहेगा. कुछ दिनों बाद केंद्र सरकार बजट सत्र करने जा रही है.

लिहाजा बजट सत्र को देखते हुए लोगों ने इस सड़क को फोरलेन बनवाने की कवायद शुरू कर दी है. राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए नूंह पर इन (National Highway 248 A to Naugawan Rajasthan) दिनों पहले के मुकाबले कुछ ज्यादा सड़क हादसे देखने को मिल रहे हैं. इलाके का यह सबसे मुख्य मार्ग है. लिहाजा केंद्र व राज्य सरकार को इस मार्ग को फोरलेन बनवाने के लिए अब लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Nuh Crime News: बिटोड़े के पैसे मांगने पर दो रिश्तेदारों में चले लाठी-डंडे, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.