ETV Bharat / state

Nuh Crime News: बिटोड़े के पैसे मांगने पर दो रिश्तेदारों में चले लाठी-डंडे, एक की मौत

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 2:11 PM IST

youth died in nuh
नूंह में युवक की मौत

नूंह में बिटोडे के पैसे मांगने पर एक व्यक्ति की मौत हो (youth died in nuh) गई. बताया जा रहा है कि दो रिश्तेदारों में बिटोडे को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था. पीड़ित पक्ष के मुताबिक पैसे न देने पर विवाद शुरू हुआ था. झगड़े में एक की मौत हो गई.

नूंह में युवक की मौत

नूंह: जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीपुर तिगरा गांव (youth died in Alipur Tigra Village) में बिटोडे के पैसे मांगना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. पैसे मांगने पर उसको अपनी जान तक गंवानी पड़ी गई. झगड़े में पीड़ित पक्ष के ही दो लोगों को गंभीर चोट आई है. फिरोजपुर झिरका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया सामान्य अस्पताल मंडीखेड़ा भेज दिया है, जबकि घायलों का इलाज अलग अस्पतालों में चल रहा है.

वहीं पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. झगड़े के बाद अलीपुर तिगरा गांव में तनाव बना हुआ है. पुलिस को पीड़ित ने दी शिकायत में कहा कि उसने अपने गांव के ही एक व्यक्ति कमालुद्दीन को बिटोडा बेचा था. जब वह बिटोडा की रकम लेने के लिए कमालुद्दीन के पास पहुंचा तो उसी दौरान कहासुनी हो (fighting in Nuh) गई. इसी दौरान शिकायतकर्ता का चाचा समसुद्दीन वहां आ गया और उसने दोनों पक्षों को समझाकर घर भेज दिया. शिकायतकर्ता का कहना है कि वह भी अपनी दुकान बंद करके घर चला गया.

उसके बाद तेजधार हथियार व लाठी-डंडों से लैस होकर आए कमालुद्दीन, उसका बेटा दिलावर और दिलदार के साथ अन्य लोगों ने जमशेद को पकड़ लिया और उसके गर्दन में छुरा मार दिया. इसके अलावा लाठी-डंडों से भी उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. इसी दौरान मृतक का परिवार भी वहां पहुंच गया. उसने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन उसे भी आरोपियों ने बुरी तरह से मारा (youth died in nuh) पीटा.

यह भी पढ़ें-कैथल पुलिस का शर्मनाक चेहरा! एएसआई प्रदीप ने बेटी को बोले अपशब्द तो पिता ने की आत्महत्या

घायल का इलाज अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में चल रहा है. चोटों के कारण जमशेद ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. फिरोजपुर झिरका पुलिस ने जांच अधिकारी हकमुद्दीन ने बताया कि आरोपी और मृतक रिश्तेदार हैं. सात लोगों को मुकदमे में नामजद किया गया है. पुलिस के मुताबिक बिटोडे के पैसों को लेकर झगड़ा हुआ है. पुलिस ने हत्या की धाराओं सहित मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में कई टीमों का गठन कर दिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.