ETV Bharat / state

नूंह की कोटला झील के विस्तारीकरण की उम्मीदें जगी, सोमवार को राज्यपाल भी करेंगे दौरा

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 6:48 PM IST

kotla lake in nuh
kotla lake in nuh

नूंह की कोटला झील (kotla lake in nuh) का जल्द ही विस्तारीकरण हो सकता है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने कहा था कि अगर किसान जमीन देने के लिए तैयार हैं, तो इस झील का विस्तारीकरण करने के लिए सरकार भी पूरी तरह से तैयार है.

नूंह: मेवात की जीवन रेखा कहलाने वाली कोटला झील का विस्तारीकरण (kotla lake in nuh) होने की उम्मीद जग गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने गत 27 नवंबर को नूंह जिले के महू चोपड़ा गांव में हरियाणा प्रगति रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर किसान जमीन देने के लिए तैयार हैं, तो इस झील को 108 एकड़ से बढ़ाकर 250-300 एकड़ करने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है.

कोटला झील का दौरा करने के लिए प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Bandaru Dattatreya) आगामी 6 दिसंबर को आ रहे हैं. इसके लिए उपायुक्त शक्ति सिंह ने शनिवार को कोटला झील का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया है. इससे पहले शुक्रवार को भी उपायुक्त शक्ति सिंह ने कोटला झील का दौरा कर किसानों से बातचीत की थी.

ये भी पढ़ें- CM खट्टर ने नूंह के लिए खोला पिटारा, 250 करोड़ की योजनाओं का किया ऐलान

किसानों ने कहा कि अगर सरकार उचित मूल्य पर जमीन का अधिग्रहण करती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि कोटला झील के विकसित होने से उन्हें काफी लाभ होगा. न केवल जलस्तर ऊपर आ जाएगा बल्कि मछली पालन के अलावा बागवानी इत्यादि का लाभ यहां से उठाया जा सकता है.

कुल मिलाकर कोटला झील अब पूरी तरह से चर्चा में आ गई है. बता दें कि कोटला झील प्राकृतिक झील है. जिसमें अरावली पर्वत से बरसात का पानी बहकर आकर रूकता है. अगर इस प्राकृतिक झील को सरकार द्वारा अधिग्रहण कर 108 एकड़ से अधिक भूमि में विस्तारीकरण किया जा सकता है तो इससे मेवात जिले के पीने के पानी के साथ-साथ सिंचाई के पानी की भी किल्लत दूर हो सकती है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.