ETV Bharat / state

CM खट्टर ने नूंह के लिए खोला पिटारा, 250 करोड़ की योजनाओं का किया ऐलान

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 9:56 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) शनिवार को नूंह जिले में पहुंचे. यहां उन्होंने हरियाणा प्रगति रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लगभग ढाई सौ करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं की घोषणा की.

Manohar Lal Khattar Rally In Nuh
Manohar Lal Khattar Rally In Nuh

नूंह: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शनिवार को फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में महू चोपड़ा पर हरियाणा प्रगति रैली को संबोधित (Manohar Lal Khattar Rally In Nuh) किया. इस दौरान उन्होंने करीब 250 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का ऐलान किया. सीएम खट्टर ने प्रगति रैली में मेवात के वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीद ए जमीं मेवात की धरती को सलाम करता हूं. यह धरती शहीदों की धरती है. बाहरी आक्रमणकारियों ने जब भी देश पर आक्रमण किया तब-तब मेवातियों ने देश को सर्वोच्च रखा.

मुख्यमंत्री ने वीर सपूत शहीद हसन खान मेवाती का जिक्र करते हुए कहा कि हसन खान मेवाती ने 12 हजार मेवातियों के साथ विदेशी आक्रमणकारियों से मुकाबला किया और देश की आजादी के लिए शहादत दी. वहीं मेवात के विकास के लिए पिटारा खोलते हुए सीएम खट्टर ने मंच से लगभग ढाई सौ करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 5 साल के कार्यकाल में हमारी सरकार ने मेवात के विकास के लिए 13 सौ करोड़ रुपये खर्च किए हैं.

Manohar Lal Khattar Rally In Nuh
हरियाणा प्रगति रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे

ये भी पढ़ें- हरियाणा प्रगति रैली में बोले CM खट्टर, 'रेवाड़ी में जल्द रखी जाएगी AIIMS की आधारशिला'

उन्होंने पूर्व की सेवाओं का जिक्र करते हुए नई घोषणाओं को भी मंजूरी देने का ऐलान किया. इससे पूर्व प्रगति रैली के आयोजक एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नसीम अहमद ने सीएम के सामने करीब 50 से अधिक मांगों को रखा. इस पर मुख्यमंत्री ने लगभग सभी मांगों को पूरा करने का ऐलान किया. मुख्यमंत्री ने नूंह में 30 करोड़ रुपये की लागत से जिला स्तरीय खेल स्टेडियम बनाने की स्वीकृति प्रदान की है. इसी तरह नूंह खंड में फल उत्पादन के लिए ढाई करोड़ रुपये, पुन्हाना में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, तिगांव पीएचसी का दर्जा बढ़ाकर सामान्य अस्पताल बनाने, अगोन में नई पीएचसी निर्माण के लिए साढ़े तीन करोड़ की राशि मंजूर की.

इसी तरह उन्होंने पुन्हाना में ढाई करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक पार्क की मंजूरी, पुन्हाना के घिड़ा में रेस्ट हाउस और खेल स्टेडियम को मंजूरी देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने नूंह जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों का ख्याल रखते हुए उनके लिए घोषणाएं की. उन्होंने पुन्हाना के खंड के पिनगवां में सामुदायिक भवन, पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका में 11 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण, नगीना में लाइब्रेरी निर्माण, बड़कली चौक से नगीना तक स्ट्रीट लाइट, बहुचर्चित गुरुग्राम अलवर हाईवे को जल्द ही फोर लेन करने की घोषणा करने का ऐलान भी मुख्यमंत्री ने रैली में किया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.