ETV Bharat / state

तावडू तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की छापेमारी, ड्यूटी से नदारद मिले 17 में से 11 कर्मचारी

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 7:47 PM IST

नूंह के तावडू तहसील कार्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सीएम फ्लाइंग की टीम ने दफ्तर में छापेमारी शुरू की. इस दौरान कार्यालय से 17 कर्मचारियों में से 11 ड्यूटी से नदारद मिले. वहीं, मंगलवार सुबह तहसील कार्यालय में उड़नदस्ता टीम की छापेमारी से छोटे बड़े सभी कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. वहीं, जब कार्यालय में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों से हाजिरी रजिस्टर पेश करने को कहा तो पेश नही कर सके. इसके अलावा सभी सीएम फ्लाइंग टीम के सामने अपनी लेटलतीफी से संबंधित सफाई देने लगे. (CM flying squad team in nuh)

CM flying squad raid in Tauru Tehsil office
तावडू तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की छापेमारी

नूंह: हरियाणा के विभिन्न जिलों में इन दिनों सीएम फ्लाइंग की टीम एक्शन मोड में है. नूंह जिले के तावडू तहसील कार्यालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान छोटे-बड़े 17 कर्मचारियों और अधिकारियों में से 11 गैरहाजिर मिले, जबकि 6 समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे. मंगलवार को तहसील परिसर में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. देरी से पहुंचने वाले अधिकारी और कर्मचारी उड़नदस्ता टीम के समक्ष अपनी-अपनी सफाई देने में जुट गए. टीम को छापेमारी के दौरान कई अन्य खामियां भी मिली. उड़नदस्ता टीम ने एक रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दिया है. ( Tauru Tehsil office nuh) (CM flying squad raid in Tauru Tehsil office)

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि खुफिया विभाग और आमजन के माध्यम शिकायत आ रही थी कि तावडू तहसील कार्यालय में कर्मचारी व अधिकारी समय पर नहीं पहुंचते हैं. अधिकारियों और कर्मचारियों के समय पर नहीं पहुंचने से उन्हें घंटों तक इंतजार करना पड़ता है. इससे उनके काम प्रभावि होते हैं. लोगों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए उड़नदस्ता टीम ने यह छापेमारी की. उनके दिशा निर्देशों पर एसआई सतेंद्र के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान कुल पांच सदस्यों की एक टीम थी. लेटलतीफी की शिकायत की जांच पड़ताल करने के लिए यह टीम सुबह तावडू तहसील कार्यालय में पहुंची. जहां पर 9:45 बजे तक कोई भी कर्मचारी और अधिकारी ड्यूटी पर नहीं था. करीब 9:50 पर कार में सवार कुछ कर्मचारी कार्यालय में पहुंचे. टीम द्वारा पूछताछ करने पर सभी अलग-अलग तरह की सफाई पेश करने लगे. इसके बाद नायब तहसीलदार कार्यालय में पहुंचे वह भी टीम के समक्ष अपनी सफाई देते रहे. (CM flying squad team in nuh)

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने हाजिरी रजिस्टर पेश करने को कहा, लेकिन हाजिरी रजिस्टर नहीं था और न ही कोई बायोमेट्रिक मशीन मौके पर मिली. काफी देर तक पूछताछ करने पर उड़नदस्ता टीम को सभी अधिकारी और कर्मचारियों का ब्यौरा उपलब्ध कराया गया. सीएम फ्लाइंग डीएसपी राजेश ने बताया कि जिन कर्मचारी और अधिकारियों की लापरवाही सामने आएगी उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. मंगलवार को तहसील में छापेमारी के दौरान एएसआई सचिन कुमार, एएसआई करमपाल, खुफिया विभाग के एसआई विनोद कुमार और कॉन्स्टेबल पवन कुमार मौजूद रहे. वहीं, क्षेत्र के लोगों ने उड़नदस्ता टीम की इस कार्रवाई की प्रशंसा की है.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में राइस मिलों ने किया 2560 क्विंटल सरकारी धान का घोटाला, सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में पर्दाफाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.