ETV Bharat / state

CM Flying Raid in Nuh: नूंह में फर्जी लैब पर सीएम फ्लाइंग की रेड, लैब संचालक के खिलाफ केस दर्ज

author img

By

Published : Feb 8, 2023, 4:01 PM IST

नूंह जिले में फर्जी तरीके से चल रही डायग्नोस्टिक लैब पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी (CM Flying raid on fake lab in Nuh) की है. सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, नगर परिषद व फायर विभाग की टीम के साथ लैब पर छापेमारी की. हैरानी की बात यह है कि लैब में बिजली चोरी की शिकायत सामने आई है.

CM Flying raid on fake lab in Nuh
नूंह में फर्जी लैब पर सीएम फ्लाइंग का छापा

नूंह: हरियाणा के विभिन्न जिलों में सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी के कारण हड़कंप मच गया है. नूंह जिले में पुरानी तहसील स्थित फर्जी तरीके से चल रही डायग्नोस्टिक लैब पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता रेवाड़ी की टीम, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग, नगर परिषद व फायर विभाग की टीम ने संयुक्त छापामारी की. छापेमारी के दौरान वहां मौजूद व्यक्ति से लैब का लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वह लाइसेंस पेश नहीं कर सका.

जानकारी के अनुसार जांच में पाया गया है कि लैब में बिजली मीटर भी नहीं लगा हुआ था. यहां बिजली भी चोरी की जा रही थी. सीएम फ्लाइंग की टीम ने नूंह पुलिस को शिकायत देकर लैब संचालक के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के डीसीपी राजेश चेची ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पुरानी तहसील स्थित साहिल निवासी जलालपुर द्वारा फर्जी तरीके से डायग्नोस्टिक लैब चलाई जा रही है. जिसमें बिना एलटी डॉक्टर के रिपोर्ट तैयार की जाती है.

CM Flying Raid in Nuh
नूंह में फर्जी लैब पर सीएम फ्लाइंग का छापा

छापेमारी के दौरान लैब में इंसलीम मौजूद था, जिसने अपने आप को लैब संचालक साहिल का भाई बताया. जब उस व्यक्ति से लैब का लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वह लाइसेंस पेश नहीं कर सका. डीसीपी ने बताया कि नूंह पुलिस को शिकायत देकर लैब में मौजूद इंसलीम को नूंह पुलिस के हवाले कर दिया है. साथ ही बिजली विभाग की टीम बिजली चोरी करने के आरोप में लोड के हिसाब से लैब संचालक पर जुर्माना लगाने की तैयारी में जुट गई है. फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में लेबोरेट्री पर सीएम फ्लाइंग की रेड, लैब संचालकों ने एकजुट होकर की नारेबाजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.