ETV Bharat / state

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला बिजली विभाग पर करने वाले हैं बड़ी कार्रवाई, बोले- '200 कर्मचारी हैं रडार पर'

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 8:19 PM IST

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला (Ranjit Singh Chautala) ने बिजली विभाग को लेकर बड़ा बयान दिया. बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि मेरे महकमे के तकरीबन 200 कर्मचारी रडार पर हैं. आगामी 15 दिन में बड़ा एक्शन होगा.

नूंह: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला (Ranjit Singh Chautala in nuh) शनिवार को नूंह दौरे पर रहे. उन्होंने उटावड़ गांव में आयोजित जनसभा में बिजली से जुड़ी करोड़ों रुपये की सौगात हथीन वासियों दी है. उन्होंने उटावड़ गांव में 66 केवीए सब स्टेशन बनाने की घोषणा की. इस सब स्टेशन पर विभाग 37 करोड़ रुपये खर्च करेगा. सब स्टेशन के बनने से दो दर्जन गांवों को बिजली समस्या से निजात मिलेगी. इसके अलावा गांव जैंदापुर में भी 66 केवीए सब स्टेशन बनाने और बहीन सब स्टेशन को 33 केवीए से अपग्रेड करके 66 केवीए बनवाने का आश्वासन दिया गया.

इस दौरान बिजली मंत्री ने बिजली विभाग को लेकर बड़ा बयान दिया. बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि मेरे महकमे के तकरीबन 200 कर्मचारी रडार पर हैं. आगामी 15 दिन में बड़ा एक्शन होगा. कुछ कर्मचारियों को सस्पेंड किया जाएगा तो कुछ कर्मचारियों को चार्जशीट किया जाएगा. बिजली मंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में छापेमारी चल रही है. ये एक रूटीन प्रक्रिया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: शिक्षा मंत्री ने प्राइवेट स्कूलों पर कसा शिकंजा, अब नहीं बढ़ा सकेंगे मनमानी फीस

उन्होंने ये भी कहा कि अगले 15 दिनों के अंदर-अंदर पुनहाना क्षेत्र के सभी पुराने बिजली के तारों को बदल दिया जाएगा, ट्रांसफार्मर की कमी को पूरा किया जाएगा. अगर कहीं ट्रांसफार्मर की क्षमता कम है तो उसे बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा बिजली मंत्री ने कहा कि नई गांव में इसी माह होने जा रहे जलसे से पहले मदरसा के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तारों को जल्द से जल्द हटाया जाएगा.

बिजली मंत्री ने कहा कि ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए जिन किसानों ने 2018 से पहले 30 हजार रूपये जमा कर दिए गए थे, उनके मई-जून 2022 तक कनेक्शन दे दिए जाएंगे. अभी खेतों में फसल खड़ी है. मई, जून माह में खेत खाली होते हैं. उसी समय ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश के 6,800 गांवों में बिजली की सप्लाई निर्बाध रूप से की जा रही है. प्रदेश के 5,500 गांव ऐसे हैं, जिन्हें 24 घंटे बिजली दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- भिवानी में शुरू हुआ अंत्योदय परिवार उत्थान मेला, कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया शुभारंभ

उन्होंने लोगों से कहा कि जिस गांव के उपभोक्ता 75 प्रतिशत बिजली का बिल चुका रहे हैं, वहां पर 24 घंटे बिजली दी जा रही है. साथ ही लोगों से कहा कि उपभोक्ता बिजली के बिल भरने की आदत डालें. हरियाणा की बिजली व्यवस्था की आज पूरे देश में तारीफ हो रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.