ETV Bharat / state

नूंह में कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी की 'लंदन रिटर्न' उम्मीदवार के समर्थन में आए दो बड़े नेता

author img

By

Published : Oct 10, 2019, 8:56 PM IST

गुरुवार को कांग्रेसी नेता एजाज खान और कांग्रेस की टिकट पर पूर्व में चुनाव लड़ चुके पीसीसी सदस्य हाजी अख्तर हुसैन ने अपने हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली है. जानें दोनों नेताओं के बीजेपी में जाने से कांग्रेस को क्या नुकसान हुआ है.

सिरौली बाईसी के दो कद्दावर नेता बीजेपी में शामिल

नूंहः कांग्रेस के दो कद्दावर नेता पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नौक्षम चौधरी के समर्थन में उतर चुके हैं. गुरुवार को कांग्रेसी नेता एजाज खान और कांग्रेस की टिकट पर पूर्व में चुनाव लड़ चुके पीसीसी सदस्य हाजी अख्तर हुसैन ने अपने हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली है. इसी के साथ दोनों नेताओं ने अपना समर्थन बीजेपी उम्मीदवार नौक्षम चौधरी को दिया है.

राव नरबीर ने करवाया पार्टी में शामिल
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर और बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र देशवाल ने दोनों कांग्रेसी नेताओं को बीजेपी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया. इस दौरान राव नरबीर ने कहा कि वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश लेकर एजाज खान और अख्तर हुसैन के पास आये हैं.

सिरौली बाईसी के दो कद्दावर नेता बीजेपी में शामिल

उन्होंने कहा कि एजाज खान और अख्तर हुसैन को पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलेगा. उन्होनें ये भी कहा कि सरकार में एजाज खान और अख्तर हुसैन का कद किसी विधायक से कम नहीं होगा.

'दोनों के समर्थन से खिलेगा कमल'
राव नरबीर ने कहा कि दोनों नेताओं का समर्थन पुन्हाना में कमल खिलाने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि नूंह की तीनों विधानसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगें. प्रदेश में 24 अक्टूबर को बीजेपी 75 से अधिक सीटें हासिल कर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.

'कांग्रेस ने किया विश्वासघात'
वहीं बीजेपी में शामिल हुए एजाज खान और अख्तर हुसैन ने कहा कि कांग्रेस ने उनके साथ विश्वासघात किया है. उनकी राजनीतिक रूप से हत्या करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने के मौलिक अधिकार से भी वंचित कर दिया. ऐसे में वे और उनके समर्थक काफी दुखी हैं और इसलिए उन्होंने बीजेपी का साथ चुना है. दोनों नेताओं का स्वागत करते नौक्षम चौधरी ने कहा कि एजाज खान और अख्तर हुसैन उनके पिता समान है. उनके सहयोग और समर्थन से ही वो क्षेत्र का विकास कर पाएंगी.

कौन हैं एजाज खान
एजाज खान पूर्व गृह राज्य मंत्री मरहूम चौधरी सरदार खान के पुत्र हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल में नूंह जिले में नौकरियों का रिकॉर्ड कायम किया था. उनके कार्यकाल में नूंह के युवाओं को थोक भाव में नौकरियां मिली थी. मरहूम सरदार खान को लोगों ने खादिम-ए-मेवात की पदवी से नवाजा था. चौधरी सरदार खान के नाम पर नूंह क्षेत्र में उनके हजारों समर्थक मौजूद हैं.

ये भी पढ़ेंः पुन्हाना विधानसभा सीट: चंद घंटों में बदला कांग्रेस का चेहरा, एजाज खान की जगह मोहमद इलियास ने भरा पर्चा

कांग्रेस से कटा टिकट को आए बीजेपी की ओर
हाल ही में कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें पुन्हाना विधानसभा से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन नामांकन करने के तुरंत बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा बिना किसी सूचना के उनका टिकट काटकर पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास को दे दिया था. ऐसे में एजाज खान के समर्थकों में जहां भारी मायूसी थी वहीं आज उनके बीजेपी में शामिल होने पर उनके समर्थकों के चेहरे पर खुशी झलकी है.

बदल सकते हैं सियासी समीकरण
हाजी अख्तर हुसैन पूर्व में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. हाजी अख्तर हुसैन और चौधरी एजाज खान दोनों चचेरे भाई हैं, वहीं सिरौली बाईसी में अच्छा प्रभाव रखते हैं.

दोनों नेताओं के समर्थन से जहां बीजेपी उम्मीदवार को मजबूती मिली तो वहीं कांग्रेसी उम्मीदवार मोहम्मद इलियास को बड़ा जबरदस्त झटका लगा है. एजाज खान और अख्तर खान के बीजेपी में शामिल होने से राजनीति का केन्द्र रही सिरौली बाईसी में बीजेपी को भारी समर्थन मिल सकता है. ऐसे में सिरौली बाईसी के प्रमुख नेताओं के अलग-अलग पार्टी में जाने से इलाके के राजनीतिक समीकरण बेहद रोचक परिणाम ला सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः इस चुनाव में कांग्रेस की फजीहत होगी और उसका अहंकार टूटेगा- अशोक तंवर

Intro:संवाददाता नूंह मेवात। 
स्टोरी ;-  पुन्हाना में कांग्रेस का लगा बडा झटका, कांग्रेस नेता एजाज खान और अख्तर हुसैन भाजपा में शामिल
टिकट बदलने के बाद पार्टी से नाराज थे दोनो कांग्रेसी नेता

 पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नौक्षम चौधरी को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब  पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से दो कद्दावर कांग्रेसी  नेता एजाज खान व कांग्रेस की टिकट पर पूर्व में चुनाव लड़ चुके पीसीसी सदस्य हाजी अख्तर हुसैन ने अपने  हजारो समर्थकों के  साथ भाजपा में शामिल होकर भाजपा प्रत्याशी को सर्मथन दिया। पूर्व केबिनेट मंत्री राव नरबीर व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र देशवाल ने दोनों नेताओं को भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कर उन्हें पूरा मान सम्मान देने का आश्वासन दिया। दोनों नेताओं के समर्थन से जहां भाजपा  प्रत्यासी को मजबूती मिली वहीं कांग्रेसी उम्मीदवार मौहम्मद इलियास को बडा जबरदस्त झटका लगा है। एजाज खान व अख्तर खान के भाजपा में शामिल होने से राजनीति का केन्द्र रही सिरौली बाईसी में भाजपा को भारी समर्थन मिल सकता है।
        इस दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री राव नरबीर ने कहा कि वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश लेकर एजाज खान व अख्तर हुसैन के पास  आये है। मुख्यमंत्री ने लोगों से भाजपा के समर्थन की अपील करते हुये उन्होंने मेवात के विकास में भागीदार होने की बात कही है। एजाज खान और अख्तर हुसैन को पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलेगा।  राव नरबीर ने कहा कि दोनों नेताओं  का समर्थन पुन्हाना में कमल खिलाने का काम करेगा। मेवात की तीनों सीटो पर भाजपा प्रत्यासी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगें। प्रदेश में 24 अक्तूबर को भाजपा 75 से अधिक सीटें हासिल कर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। उन्होनें कहा कि सरकार में एजाज खान और अख्तर हुसैन का कद किसी विधायक से कम नहीं होगा। वहीं भाजपा में शामिल हुये एजाज खान और अख्तर हुसैन ने कहा कि कांग्रेस  ने उनके साथ विश्वासघात किया है। उनकी राजनीतिक रूप से हत्या करने की जहां कोशिश की गई वहीं उनके चुनाव लडने के मौलिक अधिकार से भी वंचित कर दिया। ऐसे में वे और उनके समर्थन काफी दुखी है। उन्होनें मेवात क्षेत्र के विकास के लिये भारतीय जनता पार्टी को चुना है। उन्होंने कहा कि अब उनका मकशद प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का है। वो पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिये जी  दिन रात एक कर देगें। इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार नौक्षम चौधरी ने कहा कि वो एजाज खान और हाजी अख्तर हुसैन के समर्थन की हमेशा एहसानमंद रहेंगी। उनका समर्थन अब उन्हें चुनावों में जीत की दहलीज पर खडा कर देगा। उन्होनें कहा कि एजाज खान और अख्तर हुसैन उनके पिता समान है। उनके सहयोग व समर्थन से ही वो क्षेत्र का विकास कर पाऐगीं।
 पुन्हाना में बदल सकते है राजनीतिक समीकरण:-
        एजाज खान पूर्व गृह राज्य मंत्री  मरहूम चौधरी सरदार खान के पुत्र हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल में मेवात जिले में नौकरियों का रिकॉर्ड कायम किया था। उनके कार्यकाल में मेवात के युवाओं को थोक भाव में नौकरियां मिली थी। मरहूम सरदार खान को लोगों ने खादिम-ए-मेवात की पदवी से नवाजा था। चौधरी सरदार खान के नाम पर मेवात क्षेत्र में उनके हजारों समर्थक मौजूद हैं । हाल ही में कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें पुन्हाना विधानसभा से प्रत्याशी बनाया था, परंतु नामांकन करने के तुरंत बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा बिना किसी सूचना के उनका टिकट काटकर पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास को दे दिया था।  ऐसे में एजाज खान के समर्थकों में जहां भारी मायूसी थी वहीं आज उनके भाजपा में शािमल होने पर उनके समर्थकों के चेहरे पर खुशी झलकी है। इसके अलावा हाजी अख्तर हुसैन पूर्व में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। जिन्होंने चुनाव में लगभग 11 हजार वोट प्राप्त किए थे । हाजी अख्तर हुसैन व चौधरी एजाज खान दोनों चचेरे भाई हैं, तथा सिरौली बाईसी में अच्छा प्रभाव रखते हैं। उनके समर्थन से जहां भाजपा प्रत्याशी को भारी मजबूती मिलेगी, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इलियास को भारी राजनीतिक नुकसान हो सकता है दोनों नेता सिरौली बाईसी के कद्दावर नेता हैं, और सिरौली बाईसी ने हमेशा ही मोहम्मद इलियास को विधायक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी ऐसे में सिरौली बाईसी के प्रमुख नेताओं के अलग-अलग पार्टी में जाने से इलाके के राजनीतिक समीकरण बेहद रोचक परिणाम ला सकते हैं। 
बाइट ;- एजाज खान भाजपा स्पीच : नरवीर सिंह भाजपा 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।  Body:संवाददाता नूंह मेवात। 
स्टोरी ;-  पुन्हाना में कांग्रेस का लगा बडा झटका, कांग्रेस नेता एजाज खान और अख्तर हुसैन भाजपा में शामिल
टिकट बदलने के बाद पार्टी से नाराज थे दोनो कांग्रेसी नेता

 पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नौक्षम चौधरी को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब  पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से दो कद्दावर कांग्रेसी  नेता एजाज खान व कांग्रेस की टिकट पर पूर्व में चुनाव लड़ चुके पीसीसी सदस्य हाजी अख्तर हुसैन ने अपने  हजारो समर्थकों के  साथ भाजपा में शामिल होकर भाजपा प्रत्याशी को सर्मथन दिया। पूर्व केबिनेट मंत्री राव नरबीर व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र देशवाल ने दोनों नेताओं को भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कर उन्हें पूरा मान सम्मान देने का आश्वासन दिया। दोनों नेताओं के समर्थन से जहां भाजपा  प्रत्यासी को मजबूती मिली वहीं कांग्रेसी उम्मीदवार मौहम्मद इलियास को बडा जबरदस्त झटका लगा है। एजाज खान व अख्तर खान के भाजपा में शामिल होने से राजनीति का केन्द्र रही सिरौली बाईसी में भाजपा को भारी समर्थन मिल सकता है।
        इस दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री राव नरबीर ने कहा कि वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश लेकर एजाज खान व अख्तर हुसैन के पास  आये है। मुख्यमंत्री ने लोगों से भाजपा के समर्थन की अपील करते हुये उन्होंने मेवात के विकास में भागीदार होने की बात कही है। एजाज खान और अख्तर हुसैन को पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलेगा।  राव नरबीर ने कहा कि दोनों नेताओं  का समर्थन पुन्हाना में कमल खिलाने का काम करेगा। मेवात की तीनों सीटो पर भाजपा प्रत्यासी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगें। प्रदेश में 24 अक्तूबर को भाजपा 75 से अधिक सीटें हासिल कर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। उन्होनें कहा कि सरकार में एजाज खान और अख्तर हुसैन का कद किसी विधायक से कम नहीं होगा। वहीं भाजपा में शामिल हुये एजाज खान और अख्तर हुसैन ने कहा कि कांग्रेस  ने उनके साथ विश्वासघात किया है। उनकी राजनीतिक रूप से हत्या करने की जहां कोशिश की गई वहीं उनके चुनाव लडने के मौलिक अधिकार से भी वंचित कर दिया। ऐसे में वे और उनके समर्थन काफी दुखी है। उन्होनें मेवात क्षेत्र के विकास के लिये भारतीय जनता पार्टी को चुना है। उन्होंने कहा कि अब उनका मकशद प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का है। वो पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिये जी  दिन रात एक कर देगें। इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार नौक्षम चौधरी ने कहा कि वो एजाज खान और हाजी अख्तर हुसैन के समर्थन की हमेशा एहसानमंद रहेंगी। उनका समर्थन अब उन्हें चुनावों में जीत की दहलीज पर खडा कर देगा। उन्होनें कहा कि एजाज खान और अख्तर हुसैन उनके पिता समान है। उनके सहयोग व समर्थन से ही वो क्षेत्र का विकास कर पाऐगीं।
 पुन्हाना में बदल सकते है राजनीतिक समीकरण:-
        एजाज खान पूर्व गृह राज्य मंत्री  मरहूम चौधरी सरदार खान के पुत्र हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल में मेवात जिले में नौकरियों का रिकॉर्ड कायम किया था। उनके कार्यकाल में मेवात के युवाओं को थोक भाव में नौकरियां मिली थी। मरहूम सरदार खान को लोगों ने खादिम-ए-मेवात की पदवी से नवाजा था। चौधरी सरदार खान के नाम पर मेवात क्षेत्र में उनके हजारों समर्थक मौजूद हैं । हाल ही में कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें पुन्हाना विधानसभा से प्रत्याशी बनाया था, परंतु नामांकन करने के तुरंत बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा बिना किसी सूचना के उनका टिकट काटकर पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास को दे दिया था।  ऐसे में एजाज खान के समर्थकों में जहां भारी मायूसी थी वहीं आज उनके भाजपा में शािमल होने पर उनके समर्थकों के चेहरे पर खुशी झलकी है। इसके अलावा हाजी अख्तर हुसैन पूर्व में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। जिन्होंने चुनाव में लगभग 11 हजार वोट प्राप्त किए थे । हाजी अख्तर हुसैन व चौधरी एजाज खान दोनों चचेरे भाई हैं, तथा सिरौली बाईसी में अच्छा प्रभाव रखते हैं। उनके समर्थन से जहां भाजपा प्रत्याशी को भारी मजबूती मिलेगी, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इलियास को भारी राजनीतिक नुकसान हो सकता है दोनों नेता सिरौली बाईसी के कद्दावर नेता हैं, और सिरौली बाईसी ने हमेशा ही मोहम्मद इलियास को विधायक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी ऐसे में सिरौली बाईसी के प्रमुख नेताओं के अलग-अलग पार्टी में जाने से इलाके के राजनीतिक समीकरण बेहद रोचक परिणाम ला सकते हैं। 
बाइट ;- एजाज खान भाजपा स्पीच : नरवीर सिंह भाजपा 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।  Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात। 
स्टोरी ;-  पुन्हाना में कांग्रेस का लगा बडा झटका, कांग्रेस नेता एजाज खान और अख्तर हुसैन भाजपा में शामिल
टिकट बदलने के बाद पार्टी से नाराज थे दोनो कांग्रेसी नेता

 पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नौक्षम चौधरी को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब  पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से दो कद्दावर कांग्रेसी  नेता एजाज खान व कांग्रेस की टिकट पर पूर्व में चुनाव लड़ चुके पीसीसी सदस्य हाजी अख्तर हुसैन ने अपने  हजारो समर्थकों के  साथ भाजपा में शामिल होकर भाजपा प्रत्याशी को सर्मथन दिया। पूर्व केबिनेट मंत्री राव नरबीर व भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र देशवाल ने दोनों नेताओं को भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कर उन्हें पूरा मान सम्मान देने का आश्वासन दिया। दोनों नेताओं के समर्थन से जहां भाजपा  प्रत्यासी को मजबूती मिली वहीं कांग्रेसी उम्मीदवार मौहम्मद इलियास को बडा जबरदस्त झटका लगा है। एजाज खान व अख्तर खान के भाजपा में शामिल होने से राजनीति का केन्द्र रही सिरौली बाईसी में भाजपा को भारी समर्थन मिल सकता है।
        इस दौरान पूर्व केबिनेट मंत्री राव नरबीर ने कहा कि वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल का संदेश लेकर एजाज खान व अख्तर हुसैन के पास  आये है। मुख्यमंत्री ने लोगों से भाजपा के समर्थन की अपील करते हुये उन्होंने मेवात के विकास में भागीदार होने की बात कही है। एजाज खान और अख्तर हुसैन को पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलेगा।  राव नरबीर ने कहा कि दोनों नेताओं  का समर्थन पुन्हाना में कमल खिलाने का काम करेगा। मेवात की तीनों सीटो पर भाजपा प्रत्यासी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगें। प्रदेश में 24 अक्तूबर को भाजपा 75 से अधिक सीटें हासिल कर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। उन्होनें कहा कि सरकार में एजाज खान और अख्तर हुसैन का कद किसी विधायक से कम नहीं होगा। वहीं भाजपा में शामिल हुये एजाज खान और अख्तर हुसैन ने कहा कि कांग्रेस  ने उनके साथ विश्वासघात किया है। उनकी राजनीतिक रूप से हत्या करने की जहां कोशिश की गई वहीं उनके चुनाव लडने के मौलिक अधिकार से भी वंचित कर दिया। ऐसे में वे और उनके समर्थन काफी दुखी है। उन्होनें मेवात क्षेत्र के विकास के लिये भारतीय जनता पार्टी को चुना है। उन्होंने कहा कि अब उनका मकशद प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का है। वो पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिये जी  दिन रात एक कर देगें। इस मौके पर भाजपा उम्मीदवार नौक्षम चौधरी ने कहा कि वो एजाज खान और हाजी अख्तर हुसैन के समर्थन की हमेशा एहसानमंद रहेंगी। उनका समर्थन अब उन्हें चुनावों में जीत की दहलीज पर खडा कर देगा। उन्होनें कहा कि एजाज खान और अख्तर हुसैन उनके पिता समान है। उनके सहयोग व समर्थन से ही वो क्षेत्र का विकास कर पाऐगीं।
 पुन्हाना में बदल सकते है राजनीतिक समीकरण:-
        एजाज खान पूर्व गृह राज्य मंत्री  मरहूम चौधरी सरदार खान के पुत्र हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल में मेवात जिले में नौकरियों का रिकॉर्ड कायम किया था। उनके कार्यकाल में मेवात के युवाओं को थोक भाव में नौकरियां मिली थी। मरहूम सरदार खान को लोगों ने खादिम-ए-मेवात की पदवी से नवाजा था। चौधरी सरदार खान के नाम पर मेवात क्षेत्र में उनके हजारों समर्थक मौजूद हैं । हाल ही में कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें पुन्हाना विधानसभा से प्रत्याशी बनाया था, परंतु नामांकन करने के तुरंत बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा बिना किसी सूचना के उनका टिकट काटकर पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास को दे दिया था।  ऐसे में एजाज खान के समर्थकों में जहां भारी मायूसी थी वहीं आज उनके भाजपा में शािमल होने पर उनके समर्थकों के चेहरे पर खुशी झलकी है। इसके अलावा हाजी अख्तर हुसैन पूर्व में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। जिन्होंने चुनाव में लगभग 11 हजार वोट प्राप्त किए थे । हाजी अख्तर हुसैन व चौधरी एजाज खान दोनों चचेरे भाई हैं, तथा सिरौली बाईसी में अच्छा प्रभाव रखते हैं। उनके समर्थन से जहां भाजपा प्रत्याशी को भारी मजबूती मिलेगी, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इलियास को भारी राजनीतिक नुकसान हो सकता है दोनों नेता सिरौली बाईसी के कद्दावर नेता हैं, और सिरौली बाईसी ने हमेशा ही मोहम्मद इलियास को विधायक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी ऐसे में सिरौली बाईसी के प्रमुख नेताओं के अलग-अलग पार्टी में जाने से इलाके के राजनीतिक समीकरण बेहद रोचक परिणाम ला सकते हैं। 
बाइट ;- एजाज खान भाजपा स्पीच : नरवीर सिंह भाजपा 
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.