ETV Bharat / state

क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर धोखाधड़ी, कुरुक्षेत्र में 3 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 29, 2023, 8:17 PM IST

three fraud accused arrested in kurukshetra cryptocurrency fraud
क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप में कुरुक्षेत्र में 3 आरोपी गिरफ्तार

आजकल दुनियाभर में क्रिप्टोकरेसी का क्रेज देखा जा रहा है. दुनियाभर के निवेशक क्रिप्टोकरेंसी पर पैसा लगा रहे हैं, दिन ब दिन बढ़ती जा रही क्रिप्टोकरेंसी की लोकप्रियता का क्रेज बढ़ता जा रहा है. अगर आप भी इस पर निवेश करने की सोच रहे हैं तो जरा पहले इस खबर पर एक नजर डालिए और जानिए कि कैसे शातिर आपको आसानी से कैसे अपना निशाना बना सकते हैं. (three fraud accused arrested in kurukshetra)

क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर धोखाधड़ी

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में जिला कुरुक्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर धोखाधड़ी करने के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है. स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कुरुक्षेत्र की टीम ने क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में प्रदीप पुत्र अनुपाल वासी पन्ना बापोड़ा जिला भिवानी, मलकीत सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी जिला अम्बाला व वैभव गर्ग पुत्र अशोक कुमार गर्ग वासी मोदीनगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 21 सितंबर 2022 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कुरुक्षेत्र में राजेश बहल ने शिकायत दी थी. शिकायत में बताया गया कि तीथर वर्ल्ड नामक एक कम्पनी है, जिसका नाम अब बदलकर डॉलफिन इंटरनेशनल कर दिया है. इस कम्पनी का एमडी मुख्य प्रबंधक प्रदीप तंवर है. तथा मलकीत सिंह, हरिओम राणा, राहुल राणा इस कंपनी में पार्टनर है. यह कम्पनी क्रिप्टो ट्रेडिंग और फोर एक्स ट्रेडिंग करती है. इसका ऑफिस जयपुर में स्थित है.

शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी प्रदीप तंवर ने उससे कहा कि आप किसी भी दोस्त या रिश्तेदार का पैसा लगाएंगे तो आपकी राशि 120 दिन में दोगुनी हो जायेगी. इनकी बातो में आकर उसने और उसके कई साथियों ने इनके कहे अनुसार काम करना शुरू कर दिया और कम्पनी में लाखों रुपए लगा दिए. करीब 20 दिन तक कम्पनी से किसी को कोई पैसा नहीं मिला. पैसा न मिलने पर उन्होने एमडी से बात की तो वह कंपनी में सॉफ्टवेयर की अपडेशन का आश्वासन देता रहा.

आरोपियों ने उनको बताया कि 15 सितम्बर 2022 को ट्रस्ट वोलेट पर आपके लोगों का पेआउट कर दिया जायेगा. 15 तारीख को लोगों को फर्जी टोकन दिए गये जिनकी वैल्यू जीरो है. जब उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से सम्पर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन बंद पाया गया. जिसकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक पूर्ण दास को सौंपी गई. बाद में मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कुरुक्षेत्र को सौंपी गई.

ये भी पढ़ें: ऐसी मर्डर मिस्ट्री कि ओटीटी की क्राइम सीरीज भूल जाएंगे, कोर्ट ने हत्या की दोषी युवती को सुनाई उम्रकैद की सजा

स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कुरुक्षेत्र प्रभारी उप निरीक्षक रेशम सिंह के मार्ग निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक शमशेर सिंह की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए क्रिप्टो करेंसी के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में प्रदीप निवासी पन्ना बापोड़ा जिला भिवानी, मलकीत सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी अम्बाला व वैभव गर्ग पुत्र अशोक कुमार गर्ग वासी मोदीनगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम ने आरोपी प्रदीप कुमार से 3 लाख 50 हजार रुपये और आरोपी मलकीत से 40 हजार रुपये बरामद किये गये. आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया.

जानकारी देते स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी उप निरीक्षक रेशम सिंह ने बताया कि आरोपियों ने वैभव गर्ग पुत्र अशोक कुमार गर्ग वासी मोदीनगर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से 02 लाख रुपये में तीरथ वर्ल्ड डोट नेट नाम की वेबसाइट तैयार करवाई थी. बाद में इस वेबसाइट का नाम बदलकर डॉलफिन इंटरनेशनल डोट नेट कर दिया गया. आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर मामले में पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पानीपत लघु सचिवालय के सामने पार्किंग में खड़ी दो कारों में शरारती तत्वों ने लगाई आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.