कुरुक्षेत्र में 2 चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान व 16 हजार रुपये बरामद

author img

By

Published : Dec 6, 2022, 4:12 PM IST

Two thieves arrested in Kurukshetra CIA 2 Police Team Action

सीआईए 2 पुलिस टीम (CIA 2 Police Team Action) ने घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में दो युवको को गिरफ्तार (Two thieves arrested in Kurukshetra) किया है. सीआईए 2 पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से चोरी किए 16 हजार रुपए और अन्य सामान भी बरामद कर लिया है.

कुरुक्षेत्र: सीआईए 2 पुलिस (CIA 2 Police Team Action) टीम ने दो चोरों को गिरफ्तार (Two thieves arrested in Kurukshetra) किया है. पुलिस ने चोरी के आरोप में धुराला गांव निवासी रवि उर्फ दुली व डोडाखेड़ी निवासी सनी कुमार को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी सूने घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए 16 हजार रुपए और अन्य सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने वारदात में काम ली गई बाइक को भी जब्त किया है.

पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार सागवाल ने बताया कि रामनगर निवासी अजय कुमार ने इस संबंध में कृष्णा गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह 21 नवंबर को परिवार सहित चंडीगढ़ स्थित फोर्टिस अस्पताल गए थे. अजय जब अगले दिन सुबह करीब 8 बजे घर वापस आए तो मकान के मैन गेट का ताला टूटा हुआ था. सीसीटीवी कैमरे भी टूटे हुए थे. कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था.

पढ़ें: करनाल में दो बाइक चोर गिरफ्तार, सीआईए-1 की एंटी ऑटो थेफ्ट टीम ने बरामद की 6 बाइक

अजय ने जब अलमारी की जांच की तो उसमें रखी नकदी और जेवरात गायब थे. अजय ने इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस पर कृष्णा गेट थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच हवलदार नितिन कुमार को सौंप दी. बाद में इस मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा 2 पुलिस टीम (CIA 2 ) को दी गई. सीआईए 2 टीम के सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, हवलदार लखन, प्रदीप कुमार व इन्द्रजीत की टीम ने घर में घुसकर चोरी करने के आरोप में रवि व सनी कुमार को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: रेवाड़ी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर से बाइक गिरने से 2 लोगों की मौत, 30 फीट ऊपर से रेलवे लाइन पर गिरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.