रेवाड़ी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर से बाइक गिरने से 2 लोगों की मौत, 30 फीट ऊपर से रेलवे लाइन पर गिरे

author img

By

Published : Dec 6, 2022, 12:16 PM IST

7

रेवाड़ी में निर्माणाधीन बाइपास के फ्लाईओवर से बाइक सहित दो लोग 30 फीट ऊपर से (bike falling from under construction flyover) नीचे रेलवे लाइन पर आकर गिरे, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत (2 people died in rewari) हो गई. दुर्घटना देर रात को हुई थी.

रेवाड़ी: शहर में निर्माणाधीन बाईपास के फ्लाईओवर से बाइक सहित दो लोग 30 फीट ऊपर से नीचे (bike falling from under construction flyover) रेलवे लाइन पर आकर गिर गए. दोनों की मौके पर ही मौत (2 people died in rewari) हो गई. हादसा देर रात में हुआ. सुबह आसपास से गुजर रहे लोगों ने शव देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के श‌वगृह में रखवा दिए हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार शहर की नई आबादी निवासी बहादुर (49) और सुंदर (45) दोनों सोमवार की देर रात बेरली रोड पर स्थित एक गांव में किसी प्रोग्राम में शामिल होने गए थे. दोनों रेवाड़ी में ही एक ईंट-भट्‌ठे पर नौकरी करते थे. बहादुर ईंटों की सप्लाई और सुंदर मजदूरी का काम करता था. रात में दोनों बाइक पर वापस घर लौट रहे थे. इस दौरान बेरली रोड से वह निर्माणधीन बाइपास पर चढ़ गए थे. मंगलवार की सुबह रेलवे लाइन के पास दोनों युवकों के शव पड़े दिखे. घटनास्थल के पास ही बाइक पड़ी थी. आसपास से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: अंबाला में नहर में गिरी कार, पंजाब के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

30 फीट ऊपर से नीचे गिरी बाइक: नारनौल रोड पर स्थित रेलवे लाइन के पास फ्लाईओवर का आधा काम हो चुका है और अभी काफी काम शेष है. वहीं रेलवे लाइन के ऊपर के हिस्से पर पुल बनना भी बाकी है. बहादुर और सुंदर को इसकी जानकारी नहीं थी. वे दोनों सीधे बाइपास पर चलते गए. निर्माणाधीन फ्लाईओवर खत्म हो गया और दोनों बाइक सहित 30 फीट नीचे रेलवे लाइन पर आ गिरे.

पढ़ें: झज्जर में सरपंच पति पर फायरिंग, गले को छूकर निकली गोली

लापरवाही ने ली जान!: अधिकारियों की लापरवाही को इसी से समझा जा सकता है कि नारनौल रोड को जोड़ने वाले रेलवे लाइन के इस हिस्से का काम कई सालों से रुका हुआ है. इसके बावजूद इस रोड को ब्लॉक करने के लिए ना तो कोई पत्थर रखे गए हैं और ना ही यहां पर कोई सांकेतिक बोर्ड लगाया गया है. इस लापरवाही के चलते ही बाइक सवार दोनों युवक रात के अंधेरे में इस मार्ग से सीधे आ रहे थे और अचानक दोनों निर्माणाधीन फ्लाईओवर से नीचे गिर गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.