ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में 9 लाख की आबादी पर सिर्फ 8 काम की एंबुलेंस

author img

By

Published : Apr 8, 2020, 7:07 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 8:39 PM IST

कोरोनावायरस के चलते हाहाकार मची हुई है. सरकार भी हर संभव प्रयास इस महामारी से निपटने के लिए कर रही है. ऐसी स्थिति में अस्पतालों में सभी प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित करना काफी महत्वपूर्ण हो चुका हैं. पढ़ें रिपोर्ट

report on ambulance services of kurukshetra for fight against coronavirus
कोरोना से युद्ध में कहीं कमजोर ना पड़ जाए कुरुक्षेत्र!

कुरुक्षेत्र: रोजाना कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. इस महामारी में स्थानों से अनिश्चित परिणाम आने का डर हमेशा लगा रहता है. ऐसे में सबसे जरूरी होता है स्वास्थ्य महकमें को मजबूत करना. इस रिपोर्ट में ईटीवी भारत हरियाणा ने ये जानने की कोशिश की कि स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की ट्रांस्पोर्टेशन के लिए कितनी एंबुलेंस लगाई हैं, और उनकी क्या स्थिति है.

9 लाख से ज्यादा आबादी और एंबुलेंस सिर्फ 17

हरियाणा का कुरुक्षेत्र जिला 1530 किलोमीटर में फैला है. जिसके चारों विधानसभाओं थानेसर, लाडवा, पिहोवा, शाहाबाद में 9 लाख 64 हजार लोग रहते हैं. कुरुक्षेत्र जिले के सरकारी अस्पताल में 17 एंबुलेंस हैं जो कि पहले से ही जनसंख्या के हिसाब से ही बहुत कम है. इनमें से पांच एंबुलेंस को करोना संदिग्ध मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए रखा गया है. बाकी चार एंबुलेंस गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए है.

कोरोना से युद्ध में कहीं कमजोर ना पड़ जाए कुरुक्षेत्र! 9 लाख की आबादी सिर्फ 8 ठीक एंबुलेंस

कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी सिविल अस्पताल के एसएमओ सुदेश सहोता ने जानकारी दि कि एमरजेंसी के दौरान स सभी एंबुलेंस को कोरोना पेशेंट्स को लाने और ले जाने के लिए लगा देंगे. इसके अलावा तीन निजी एंबुलेंस चालकों को स्वास्थ्य विभाग ने आपातकाल सेवाओं के लिए नियुक्त किया है. वहीं प्राइवेट हॉस्पिटल की एंबुलेंस सेवाओं को मिलाकर जिले में लगभग 27 एंबुलेंस को भविष्य के लिए रखा गया है

17 में से 9 एंबुलेंस हैं कंडम

वहीं सिविल अस्पताल में रखी गई 17 एंबुलेंस में से एक एंबुलेंस एएलएस यानी एडवांस लाइफ सपोर्ट है,, और एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस कंडम हो चुकी है और अन्य 9 साधारण एंबुलेंस भी कंडम अवस्था में है. इन एंबुलेंस को लंबे समय से दुरुस्त नहीं कराया गया.

इन निजी अस्पतालों की एंबुलेंस को विभाग कर सकता है अंडरटेक

अस्पताल के नामकुल एंबुलेंस
सिग्नस हॉस्पिटल, कुरुक्षेत्र2
अग्रवाल हॉस्पिटल, कुरुक्षेत्र1
आरोग्यं हॉस्पिटल, कुरुक्षेत्र1
बीएस हार्ट केयर, कुरुक्षेत्र1
आनंद हॉस्पिटल, कुरुक्षेत्र2

रिस्क लेकर काम कर रहा हूं- एंबुलेंस ड्राइवर

एंबुलेंस चालक सतीश कुमार का कहना है कि काम करने में तो परेशानी नहीं आती है, लेकिन अब कोरोना संदिग्ध मरीजों को लेकर आने में काफी डर लगता है. सतीश का कहना है कि एंबुलेंस ड्राइवर्स के पास पीपीई किट भी नहीं दिया गया है. जिस वजह से वो रिस्क पर काम कर रहे हैं.

भविष्य के लिए योजना है- विधायक

कुरुक्षेत्र में एंबुलेंस सेवाओं के बारे में थानेसर विधानसभा के विधायक सुभाष सुधा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास जिले में 27 एंबुलेंस है. फिलहाल इनमें से पांच एंबुलेंस को कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए रखा गया है. उनका कहना है कि भविष्य के लिए उनके पास योजना तैयार है.

आपको बता दें कि अब तक कुरुक्षेत्र जिले में बुधवार तक 48 संदिग्ध लोगों के सैंपल भेजे गए हैं. जिनमें से 47 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अभी 3 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. बुधवार तक कुरुक्षेत्र जिले में कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में घर से निकलने पर मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

Last Updated : Apr 8, 2020, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.